दिल्ली। भाजपा राष्ट्रिय मीडिया प्रभारी व गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि आज से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। हमें पूरी उम्मीद और अपेक्षा है साथ ही देश को भी ऐसी अपेक्षा है कि विपक्ष एक रचनात्मक विपक्ष का रुख रखेगा। संसद में जन उपयोगी मुद्दों पर चर्चा हो पाएगी। इस सत्र में हमें पूरी उम्मीद है कि जनता के कल्याण से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण हो पाएंगे।
उत्तराखंड के परिपेक्ष में बात करें तो संसद में हम पांच लोक सभा के सांसद और तीन हमारे राज्यसभा के साथी है। हम आठों सांसद मिलकर उत्तराखंड की जनता के कल्याण के लिए तमाम मुद्दे उठाएंगे। हमारे सभापति जी की अनुमति के बाद जन कल्याण के तमाम मुद्दों को उठाया जाएगा। उत्तराखंड के विकास और जन कल्याण के लिए निश्चित तौर पर यह सत्र बहुत ही उपयोगी रहेगा और उत्तराखंड के विकास के लिए महत्वपूर्ण निर्णय होंगे।
उन्होंने कहा कि संसदीय कार्यवाही के अलावा सभी सांसदों को मौका मिलता है संसद में मौजूद सभी केंद्रीय मंत्रीयों से मिलने का उनसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने का भी मौका मिलता है। केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर उत्तराखंड के विकास और तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं पर बातचीत करने का भी मौका मिल जाता है।
सांसद अनिल बलूनी ने उम्मीद जताते हुए कहा कि संसद का यह मॉनसून सत्र उत्तराखंड के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण होगा।

