कोटद्वार। गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार में रविवार को ‘सरदार@150 यूनिटी मार्च’ का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का नेतृत्व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने किया। मार्च के दौरान सभी प्रतिभागियों ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संकल्प को दोहराया और देश की एकता, अखंडता व समरसता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोने के लिए जो कार्य किया, वह सदैव प्रेरणादायी रहेगा। उन्होंने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूड़ी, लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत, कोटद्वार मेयर शैलेंद्र सिंह रावत, जिला अध्यक्ष राज गौरव नौटियाल, राज्य मंत्री राजेंद्र अन्थवाल सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मार्च के दौरान देशभक्ति नारों और सांस्कृतिक झांकियों ने वातावरण को उत्साह और एकता की भावना से भर दिया।
कार्यक्रम के माध्यम से गढ़वालवासियों ने सरदार पटेल के आदर्शों को आगे बढ़ाने और “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के विज़न को सशक्त करने का संदेश दिया।

