देहरादून। गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने और आधुनिक खेल अवसंरचना विकसित करने के प्रयासों को नई दिशा देते हुए सांसद अनिल बलूनी ने केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया से भेंट की। इस दौरान दोनों के बीच क्षेत्र में खेल सुविधाओं के विस्तार और खिलाड़ियों को उन्नत प्रशिक्षण उपलब्ध कराने पर विस्तृत एवं सकारात्मक चर्चा हुई।
सांसद बलूनी ने बताया कि उन्होंने पूर्व में भी गढ़वाल के हाई-एल्टीट्यूड क्षेत्रों में ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ स्थापित करने का आग्रह किया था। मुलाक़ात के दौरान उन्होंने एक बार फिर केंद्र सरकार से इस सेंटर की स्थापना शीघ्र शुरू कराने का निवेदन किया, ताकि स्थानीय प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएँ और उच्च स्तरीय प्रशिक्षण मिल सके।
केंद्रीय मंत्री मांडविया ने आश्वस्त किया कि खेल मंत्रालय जल्द ही विशेषज्ञों की एक टीम पौड़ी और चमोली जिलों का स्थलीय निरीक्षण करने भेजेगा। टीम की रिपोर्ट के आधार पर भारत सरकार सकारात्मक और त्वरित कदम उठाएगी।
सांसद बलूनी ने भरोसा जताया कि यह पहल गढ़वाल के युवाओं की खेल प्रतिभा को नई उड़ान देगी और उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करेगी।

