ताज़ा ख़बरें

21 नवम्बर से होगा श्री सिद्धपीठ राज राजेश्वरी गिरजा भवानी चोपता चौरीं मेले का शुभारम्भ

भूपेंद्र सिंह
थराली। थराली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लगने वाला श्री सिद्धपीठ राज राजेश्वरी गिरजा भवानी चोपता चौरीं कड़ाकोट देवी पूजन एवं विशाल धार्मिक-सांस्कृतिक मेला (चोपता चौरीं कौथिग 2025) आगामी 21 नवंबर 2025 से चोपता चौंरी में धूमधाम से प्रारम्भ होने जा रहा है। मेले का शुभारम्भ माननीय विधायक भूपाल राम टमटा के कर-कमलों द्वारा किया जाएगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ स्थानीय स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत विविध रंगारंग प्रस्तुतियों से होगा।

यह दिव्य और पारंपरिक मेला सिद्धपीठ की कुल देवी गिरजा भवानी (कड़ाकोट) के प्रति आस्था का भव्य प्रतीक है, जिसका आयोजन क्षेत्र के नौं गांव—कुश, भंगोटा, रैंस, बैथरा, लोदला, सोल्टा, दडूवा/फारखेत, तुनेड़ा, चोपता—तथा आल्यूँ, डूँगरी, जुनेर, सणकोट, कोठली, कोल्सों के संयुक्त सौजन्य से किया जा रहा है।

पंचमी के शुभ अवसर पर भूमिपाल वीर भद्रों के मंदिर में स्वाग एवं बीज अंकुर दर्शन का आयोजन होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  गणेश शाह, अध्यक्ष नगर पालिका कर्णप्रयाग, दौलत बिष्ट, अध्यक्ष जिला पंचायत चमोली, साक्षी नेगी, जिला पंचायत सदस्य कोठली वार्ड, सूरेंद्र कनेरी, जिला पंचायत सदस्य छेकुड़ा वार्ड, प्रदीप बुटोला, जिला पंचायत सदस्य विनायक वार्ड, गणेश चन्दोला, ब्लॉक प्रमुख नारायणबगड़ होंगे।

सांस्कृतिक संध्या में जागर सम्राट प्रीतम भर्तत्वाण प्रस्तुति देंगे, जो माँ भगवती के जागरों और पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ भक्तिभाव से वातावरण को भक्तिमय बनाएँगे।

मेला समिति के अध्यक्ष अवतार सिंह सिनवाल, ग्राम पंचायत चोपता की प्रधान ऊषा रावत, मंदिर समिति की कार्यकारिणी तथा महिला/युवक मंगल दल ने सभी भक्तों एवं क्षेत्रवासियों से दिव्य और भव्य मेले में उपस्थित होकर माँ गिरजा भवानी के आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *