देहरादून। उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत नर्सिंग अधिकारी (पुरुष/महिला) के 103 बैकलॉग पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राज्य में चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने और अस्पतालों में स्टाफ की कमी दूर करने के उद्देश्य से ये निर्णय सरकार की प्राथमिकता में शामिल है।
स्वास्थ्य मंत्री रावत ने बताया कि राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य अभ्यर्थी निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2025 तय की गई है।
उन्होंने कहा कि बैकलॉग के इन 103 पदों के साथ ही स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग में कुल 690 नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती की जाएगी। इस बड़ी भर्ती से प्रदेश के शासकीय अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों और स्वास्थ्य केंद्रों में नर्सिंग स्टाफ की कमी काफी हद तक दूर होने की उम्मीद है।
मंत्री रावत ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि राज्य के प्रत्येक नागरिक को समय पर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध हों। नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य आने वाले समय में जिलों के अस्पतालों में सुविधाओं को विस्तार देना और जनशक्ति को बढ़ाना है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों तक बेहतर चिकित्सा सेवाएँ पहुँच सकें।
मंत्री धन सिंह रावत की इस पहल का स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े लोगों ने स्वागत किया है और इसे राज्य के चिकित्सा तंत्र में सकारात्मक बदलाव लाने वाला कदम बताया है।

