दून सुपर किंग पंहुची सेमीफानल मै

देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित अजय गौतम अंतर क्रिकेट प्रतियोगिता का आज दूसरा दिन रहा। पहले मैच के मुख्य अतिथि महानिदेशक, सूचना बंशीधर तिवारी द्वारा क्रिकेट की बॉल पर शॉट लगाकर किया गया। पहले मैच का मैन ऑफ द मैच सोहन परमार को दिया गया। दूसरे मैच का मैन ऑफ द मैच सचिन कुमार ने अपने नाम किया।

आज का पहला मैच दून सुपर किंग व दून रॉयल्स के बीच खेला गया।जहाँ दून सुपर किंग ने दून रॉयल्स को हराया। दून रॉयल्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी ली। वही दून सुपर किंग्स ने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 179 रन बनाए। दून सुपर किंग्स की तरफ से सोहन परमार ने 58 रन, हर्षमणि उनियाल ने 34 व नागेंद्र नेगी ने 23 रन बनाए, वही दून रॉयल्स की तरफ से मनवर ने 2 विकेट लिए।
वही बैटिंग का पीछा करने उतरी दून रॉयल्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 125 रन ही बना पाए। दून रॉयल्स की तरफ से पंकज पंवार ने 19, मनोज जयाडा ने 18 रन व साकेत पंत ने 15 रन बनाए।

वही दूसरे मैच में मुख्य अथिति आम आदमी पार्टी के समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर किया। दूसरा मैच दून नाइट राइडर व दून टाइटन के बीच खेला गया। जिसमें दून नाइट राइडर ने दून टाइटन को पराजित किया। दून नाइट राइडर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी ली। वही दून टाइटन ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 162 रन बनाए। दून टाइटन की तरफ से अमित शर्मा ने 61, विजय जोशी ने 30, व हरीश कंडारी ने 22 रन बनाए। वही दून नाइट राइडर की तरफ़ से संदीप नेगी ने 4 विकेट, कुलदीप रावत व किशोर रावत ने 2-2 विकेट लिए।वही रनों का पीछा करने उतरी दून नाइट राइडर ने 16.5 ओवरों में 4 विकेट खोकर 166 बना दिये।दून नाइट राइडर की तरफ से सचिन कुमार ने 85 व मनीष ओली ने 43 रन बनाए।वही दून नाइट राइडर की तरफ से हरीश कंडारी ने 2 विकेट व अमित शर्मा ने 1 विकेट लिए।
इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा, खेल संयोजक मनोज सिंह जयाड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दरवान सिंह, संयुक्त मंत्री मीना नेगी, कार्यकारिणी सदस्य विनोद पुंडीर, मंगेश कुमार, प्रवीन बहुगुणा,भगवती प्रसाद कुकरेती, बी.एस. तोपवाल आदि उपस्थित थे।

 

chamolitimes@gmail.com

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *