देहरादून। कुंवर प्रणव चैंपियन को भाजपा में वापस लेने पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय का घेराव कर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन का पुतला फूंका। इस मौके पर उन्हें कार्यालय से कुछ दूरी पर पुलिस द्वारा बैरिकेटिंग लगा कर रोक लिया गया। जहां पुलिस और आम आदमी पार्टी कार्यकताओं के बीच तीखी नोंक झोंक भी हुई। उन्होंने कहा कि कुंवर चैंपियन को भाजपा में वापस लेेकर भाजपा ने अपना असली चेहरा दिखा दिया है।
आम आदमी कार्यकता बलबीर रोडि स्थित भाजपा कार्यालय के नजदीक एकत्र हुए जहां से नारेबाजी करते हुए कार्यालय घेराव के लिए कूच किया। कार्यलय से पूर्व ही उन्हें भारी पुलिस बल द्वारा बैरिकेटिंग लगा कर रोक लिय गया जहां पुलिस और आम आदमी कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोंकझोंक हुई। जिसके बाद उन्होंने वहीं पर नारेबाजी करते हुए कुंवर प्रणव चैंपियन का पुतला फूंका। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि उत्तराखण्ड के शहीदों, माताओं, बहनों का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिस तरह से कुंवर प्रणव चैंपियन ने उत्तराखण्ड को गाली दी है उससे उनकी असलियत पता चलती है। इतना ही नहीं भाजपा द्वारा उनको वापस पार्टी में लेना भाजपा का असली चेहरा दिखाता है। भाजपा एक के बाद एक अपने विधायको की काली करतूतों पर पर्दे डाल रही है। पहले से ही भाजपा अपने एक विधायक जो कि यौन उत्पीड़न के आरोपी है को बचाती आ रही है और अब कुंवर प्रवण चैंपियन को भी वापस पार्टी में ले रही है यह उत्तराखण्ड की जनता का अपमान है। इससे उत्तराखण्ड की जनता की भावनाओं को ठेस पहंुची है। श्री आनंद ने कहा कि उत्तराखण्ड की जनता भाजपा को और चैंपियन जैसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगी। यहां तक कि यदि कुंवर चैंपियन देहरादून की आते है तो उसका भी विरोध किया जाएगा और उनको इस पवित्र भूमि पर कदम नहीं रखने दिया जाएगा। विरोध प्रदर्शन करने वालों में महासचिव विशाल चोधरी, नवीन प्रशाली, राघव दुआ, शिवनारायण, रजिया बेग, उमा सिसोदिया, विपिन खन्ना, मुकेश सिंह आदि मौजूद थे।
They can only work if the user is sexually aroused, though cialis generic buy Watch what you eat when you take your pill
priligy dapoxetine amazon However, there isn t yet a clear link between DHEA supplementation and improved erections of sexual performance
cialis on sale in usa Price includes 7
cialis from usa pharmacy FDA is working closely with FTC on Operation Cure
over the counter clomid Hi Lara, I m wondering if an LH and FSH of both 5.
tamoxifen and weight gain Once in the morning and again in the evening.