अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले सार्थक सेमवाल को किया सम्मानित

देहरादून । सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला की मासिक बैठक संगठन के अध्यक्ष शूरबीर सिंह चैहान की अध्यक्षता एवं मंत्री वीरेन्द्र पोखरियाल के संचालन में पेन्शनर्स भवन ढालवाला में हुई। बैठक में सदस्यता ग्रहण करने वाले नये सदस्यांे विजेंद्र कुमार पाण्डेय, मधुसूदन नौटियाल, मदन सिंह राणा एवं लीलधर भट्ट का माल्यार्पण कर संगठन की सदस्यता ग्रहण करने पर हार्दिक स्वागत किया गया। बैठक में मलेशिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने वाले सार्थक सेमवाल का संगठन द्वारा फूल मालाओं एवं अंग वस्त्र भेंट कर संगठन के द्वारा स्वागत किया गया। सार्थक सेमवाल उत्तराखंड सरकार की तरफ से जूडो कराटे प्रतियोगिता में मलेशिया गये थे। सार्थक सेमवाल कराटे में 19 देशों की प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल जीतकर सिल्वर मेडल जीतकर स्वदेश लौटे हैं। सार्थक सुभाष सेमवाल के पुत्र एवं हृदय राम सेमवाल के पौत्र हैं जो कि 14 बीघा मुनिकीरेती की निवासी हंै।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार ने सार्थक सेमवाल की इस महान उपलब्धि पर कहा कि होनहार सार्थक निसंदेह खेल जगत में अपनी लगन से उत्तरोत्तर प्रगति कर सफलता उसके चरण चूमेगी। बैठक में सदस्यों की भावना के अनुरूप प्रस्ताव पारित किया गया कि ढालवाला,14 बीघा एवं शीशम झाड़ी में जितने भी परिवार रह रहे हैं उन्हें भवन स्वामी घोषित कर मालिकाना हक दिया जाए क्योंकि उक्त परिवार कई पीढ़ियों से यहां निवास कर रहे हैं यह भी तय किया गया कि मालिकाना हक न मिलने पर संगठन क्षेत्र की जनता के सहयोग से आंदोलन के लिए बाध्य होगा। बैठक में शीला रतूडी, प्रेमवती पाण्डेय, पुष्पा उनियाल,बिमला बहुगुणा, राधा रानी बिष्ट,शशि बंगवाल, जबरसिंह पंवार,हंसलाल असवाल, हृदय राम सेमवाल,गुरु प्रसाद बिजल्वाण,गोपाल दत्त खण्डूड़ी, विश्वनाथ भट्ट,देवेन्द्र दत्त जोशी, जयपाल सिंह नेगी,जोत सिंह सुरियाल,भगवती प्रसाद उनियाल, दिगम्बर प्रसाद वेदवाल, सौकार सिंह असवाल, कृष्ण कुमार वर्मा, चन्दन सिंह बिष्ट,राम प्रसाद रयाल, मोहनसिंह रावत,संग्राम सिंह राणा, अब्बल सिंह चैहान,गोविंद सिंह चैहान, दिनेश प्रसाद बिजल्वाण,मोहन सिंह रावत,सी एस मनवाल,अनुसूया पैन्यूली, प्रवीन उनियाल, ओमप्रकाश थपलियाल,लक्ष्मण सिंह नेगी,धन सिंह रांगड़,भगवान सिंह रांगड़ एल पी रतूडी,कुशला प्रसाद भट्ट, सूरत सिंह रावत, बलवीर सिंह पंवार,हर्ष मणि गैरोला,प्रेम सिंह चैहान,पूरण सिंहचैहान,केपीएस नेगी,विन्दु कृथ्वाण,गोरा सिंह पोखरियाल आदि उपस्थित थे।