राज्य स्तरीय लाइव स्वदेशी औषधीय पादप प्रदर्शनी एवं पोस्टर प्रतियोगिता का किया आयोजन

देहरादून । फार्मेसी संकाय, डीआईटी विश्वविद्यालय देहरादून ने मंगलवार को एक दिवसीय स्तरीय लाइव स्वदेशी औषधीय पादप प्रदर्शनियों और पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम का आयोजन सोसाइटी ऑफ फार्माकोग्नॉसी (पूर्व में इंडियन सोसाइटी ऑफ फार्माकोग्नॉसी) और उत्तराखंड राज्य शाखा के सहयोग से सफलतापूर्वक किया गया था। सोसायटी ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (एसपीईआर)।
कार्यक्रम का आयोजन विजय सिंह राणा एवं रितु तोमर (संयुक्त सचिव), डॉ. नीरज कुमार सेठिया (संगठन सचिव एवं अध्यक्ष, उत्तराखंड स्टेट ब्रांच ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च), प्रो. एच. चितमे के नेतृत्व में किया गया। (सह-अध्यक्ष) और प्रो. जगन्नाथ साहू (अध्यक्ष)। पूरे उत्तराखंड से 30 से अधिक प्रतिभागियों ने कार्यक्रम के लिए पंजीकरण कराया है। जिसमें से 10 प्रतिभागियों को उनके औषधीय पौधों का प्रदर्शन किया गया और कार्यक्रम के दौरान पोस्टर प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम की काफी सराहना की गई और प्रतिभागियों ने प्रदर्शित लाइव औषधीय पौधों के साथ बातचीत और प्रदर्शन द्वारा और फार्मेसी संकाय, डीआईटी विश्वविद्यालय के हर्बल गार्डन के साथ विभिन्न आगंतुकों के लिए एक महान सीखने का मंच प्रदान किया। प्रशंसा के प्रतीक के रूप में सर्वश्रेष्ठ तीन प्रविष्टियों (प्रथम, द्वितीय और तृतीय) को रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 3000, 2000 और 1000 रुपये। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ। पुरस्कार में श्रद्धा सिंह यादव पीएचडी स्कोलर (फर्स्ट प्राइज रू 3000), प्रियांशु पुष्कर बी फार्मा तृतीय वर्ष ( द्वितीय प्राइज रू 2000), फोजिया बी फार्मा तृतीय वर्ष (तृतीय प्राइज रू 1000) व सन्नी कुमार एम फार्मा प्रथम वर्ष (कंसोलेशन प्राइज) छात्र शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *