टोल प्लाजा निरस्त करने पर विधानसभा अध्यक्ष का किया स्वागत

विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गुमानीवाला में स्थानीय जनता ने नेपाली तिराहे पर प्रस्तावित टोल प्लाजा को निरस्त करने पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि टोल प्लाजा असंवैधानिक था इसलिए इसको निरस्त किया जाना समय की आवश्यकता थी उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री एवं केंद्र सरकार का भी आभार व्यक्त किया। गुमानीवाला ग्राम पंचायत केक कंडियाल मोहल्ले में आयोजित सम्मान समारोह के अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि प्रदेश में ऋषिकेश एकमात्र विधानसभा ऐसी है जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग पर चार-चार फ्लाईओवर है, जिससे स्थानीय जनता को आवागमन में सुविधा हो रही है। श्री अग्रवाल ने कहा है इसके बावजूद भी कुछ लोग नेपाली फार्म तिराहे पर धरने पर बैठे हैं। जिस टोल प्लाजा को निरस्त कर दिया गया है अब उसके नाम पर कुछ लोग ओछी राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि क्षेत्र के विकास की लड़ाई में जो लोग सहयोगी है उनका बहुत सम्मान करते हैं, परंतु विकास के कार्यों पर तुच्छ राजनीति करने वाले लोग कतई बर्दाश्त नहीं है और यह जनता के साथ खिलवाड़ है उन्हें जनता ही जवाब देगी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि मेरा प्रयास है कि ऋषिकेश विधानसभा प्रदेश की आदर्श विधानसभा के रूप में स्थापित हो और इस और प्रयास निरंतर जारी है। विकास से संबंधित अनेक योजनाओं के क्षेत्र में कार्य संचालित हो रहे हैं। विकास के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित हुए सभी लोगों को मास्क और सेनीटाइजर भी वितरित किए। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यपाल राणा ने कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष का सतत प्रयास ऋषिकेश विधानसभा का विकास करना है उन्होंने टोल प्लाजा निरस्त करने पर भी विधानसभा अध्यक्ष की नियमित सक्रियता के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में सूरज रावत, संजय पोखरियाल, सतपाल राणा, गोविंद मेहर, वर्धमान कंडियाल, अर्जुन कंडियाल, गणेश राणा, विष्णु दत्त पेटवाल, जीतराम मंमगाई, बसंत सिंह रावत, प्रेम सिंह, गौतम राणा आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुनील थपलियाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *