होली को लेकर पुलिस व पीएसी ने निकाला फ्लैग मार्च

रुद्रपुर । मंगलवार को कोतवाली रुद्रपुर और ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में होली के त्योहार के मद्देनजर पुलिस, पीएसी का फ्लैग मार्च निकला। फ्लैग मार्च कोतवाली से शुरू होकर किच्छा रोड, खेड़ा, संजय नगर, गड्ढा कालोनी होते हुए ट्रांजिट कैंप में पहुंचा। यहां से विभिन्न कालोनियों में होते हुए आवास विकास, जगतपुरा, रविन्द्र नगर होते हुए डीडी चैक पहुंचे। इसके बाद पुलिस का फ्लैग मार्च भूतबंगला, रम्पुरा क्षेत्र में पहुंचा। इससे पूर्व एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने कोतवाली में ब्रीफ करते अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि होली के दिन क्षेत्र में हुड़दंगियों पर नजर रखेंगे।
जरुरत पड़ने पर हुड़दंगियों पर कार्रवाई के भी निर्देश दिए। उन्होंने जनता से होली का पर्व शांतिपूर्वक मनाने की अपील। फ्लैग मार्च सीओ सिटी अनुषा बडोला के नेतृत्व में निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान ट्रांजिट कैंप के इंस्पेक्टर सुंदरम शर्मा, यातायात निरीक्षक विजय विक्रम,सीपीयू निरीक्षक राकेश बिष्ट,महिला इंस्पेक्टर मंजू पांडे,एसएसआइ कमाल हसन, एसएसआइ केसी आर्य, चैकी प्रभारी रम्पुरा अर्जुन गिरी, बगवाड़ा चैकी प्रभारी अशोक कांडपाल,एसआई महेश कांडपाल, एसआई मुकेश मिश्रा,एसआई जय प्रकाश,एसआई पूरन सिंह,एसआई दिनेश परिहार,एसआई मोहन चंद जोशी,एसआई अशोक फत्याल,एसआई विपुल जोशी, एसआई हरविंदर कुमार,सीपीयू दरोगा दिनेश चन्द्र उप्रेती,अमित जोशी, महेंद्र कुमार, रमेश कुमार, कुंदन भंडारी समेत पीएसी कर्मी शामिल रहे।