राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने पर आदर्श शिक्षक सोहनवीर मलिक को दी भावभीनी विदाई

देहरादून । राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बेडधार के आदर्श शिक्षक सोहनवीर मलिक को लम्बी राजकीय सेवा के बाद सेवानिवृत्त होने पर सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संगठन व राजकीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संगठन के शिक्षक साथियों ने भावभीनी  विदाई दी। विदाई समारोह को  सम्बोधित करते हुए  सेवा निवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन उत्तराखण्ड के प्रान्तीय अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह कृषाली ने  कहा कि मलिक जी ने लगभग 24 वर्षों तक इस विढ़्यालय के नौनिहालों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में जी जान एवं स्नेहपूर्वक व्यवहार से पठन पाठन  कर छात्र-छात्राओं, अभिभावको एवं जन प्रतिनिधियों का दिल जीता है। श्री कृषाली ने सजल नेत्रों व गमगीन हृदय से विदाई पत्र पढा और  कहा कि  मलिक जी आपकी अटूट,उत्कृष्ट एवं अकथनीय सेवाओं को कोटि-कोटि वंदन एवं अभिनंदन।
इस अवसर पर सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन के प्रान्तीय प्रवक्ता जबर सिंह पंवार ने अपने सम्बोधन में श्री मलिक के व्यवहार ,मृदुभाषिता एवं कर्तव्यनिष्ठता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बेडधार से गरिमापूर्ण सेवाकाल के बाद सम्मान के साथ सेवा निवृत्त होकर हमसे विदा ले रहे हैं जो कि शिक्षक समाज को गौरवान्वित करता है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ज्योति प्रसाद कुकरेती ने अपने सम्बोधन में कहा कि विदाई के गमगीन क्षणोँ में  आप भौतिक रूप से  इस विढ़्यालय परिवेश  से अलग हो रहे हैं पर ऐसा लग रहा है कि  आपका वरदहस्त सदैव इस विढ़्यालय परिवेश में शिक्षा पाने वाले सुकुमार छात्र-छात्राओं पर  आशा  और उत्साह की छाया पहुंचाता रहेगा। सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला के अध्यक्ष शूरबीर सिंह चैहान  ने मलिक जी के सम्मान में कहा कि यदि आपको सदा बहार इन्सान  कहें तो  क्योँ ये वातावरण  इतना गमगीन लग रहा है। आपने अपने कार्यकाल में जो रोशनी की किरण हमें दिखाई उसकी मधुरिमा में हमने कई  मुस्कुराहटों के  कारवां देखे। सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन के संगठन मंत्री हृदय राम सेमवाल  ने कहा कि व्यक्तिगत सम्पर्क के इतिहास में कभी-कभी ऐसे क्षण भी आते हैं। जब वाणी मौन हो जाती है,औपचारिकता छूट जाती है और मौन मुखर हो जाता है।
अपने सम्बोधन में राजकीय  प्राथमिक शिक्षक संगठन नरेंद्र नगर के ब्लाक अध्यक्ष  महेश गुसांईं  ने मलिक जी के विदाई समारोह में कहा कि आपका जो संग-साथ हमारे बीच इतने वर्षों तक बरकरार रहा।एक दीर्घ अवधि तक आप नौनिहालों के सुनहरे भविष्य  को अपनी अथक मेहनत से जिस तरह गढते रहे उसका वजूद हमारी और विद्यार्थियों की यादों में लहलहाता रहेगा और हमें प्रेरणा का अकूत खजाना सौंपता रहेगा।
राजकीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संगठन के ब्लाक अध्यक्ष  जगमोहन सिंह रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि विदाई  की यह भावभीनी बेला चारों दिशाओं में एक अजीब सा सुकून, हवाओं में एक अजीब  सी सनसनाहट और वाणी में एक अजीब सी अभिव्यक्ति को लिये है। इस अवसर पर सेवा निवृत्त  होने वाले  शिक्षक सोहनवीर  मलिक ने अपने सेवाकाल के  अनुभवों से अवगत कराया कि लगन व कर्मठता से शिक्षण कार्य करने पर समाज की  दिशा,दशा व स्थिति में  गुणात्मक परिवर्तन  व सुधार किया जा सकता है। विदाई समारोह में वर्तमान प्रधान जितेन्द्र सिल्स्वाल,पूर्व प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य  पूरण  सिंह  मनवाल,राकेश कुमार,शंकर मणि भट्ट,रमेश कृषाली,मनमोहन सिंह रांगड,ज्योति कुकरेती,विमल लखेडा,सुरेन्द्र लिंगवाल,सुनील शाह,लोकन्द्र बिजल्वाण,अहमद खां,मुमताज अंसारी,सुभाष सिल्स्वाल, निलाम नेगी,अंशु अरोड़ा,हिमानी,सपना,साक्षी,शिखा,सोनिया,सोनिका,नन्दनी,रुक्मणी, लक्ष्मी आदि उपस्थित रहे।