गुटबाजी ने कांग्रेस को हर स्तर पर किया कमजोरः अनिल मिश्रा

अल्मोड़ा । कांग्रेस के संगठनात्मक अल्मोड़ा व रानीखेत के जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल मिश्रा व स्वामीनाथ जायसवाल ने माना की पार्टी के अंदर गुटबाजी ने संगठन को कमजोर करने का काम किया है। जिस कारण उन्हें चुनावों में हार मिली। इसलिए बूथ स्तर से ही समर्पित कार्यकर्ताओं की मजबूत टीम बनाई जा रही है।
सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए एआइसीसी सदस्य अनिल मिश्रा व स्वामीनाथन जायसवाल ने कहा कि प्रदेश से लेकर जिले तक में संगठन के अंदर गुटबाजी चरम पर है। जिससे कांग्रेस का संगठन कमजोर हुआ है। जिलों में कांग्रेस के पास एक कार्यालय तक नहीं है। इसलिए फिर से संगठन को मजबूत करने के प्रयास पूरे देश में शुरू कर दिए गए हैं। जल्द ही उत्तराखंड में संगठनात्मक चुनाव कराए जाएंगे।जिले में भी बूथ स्तर,ब्लाक स्तर एवं जिला स्तर में बदलाव होंगे। पार्टी के लिए समर्पित व निष्ठावान कार्यकर्ताओं को तरजीह दी जाएगी। 28 मई तक बूथ व ब्लाक स्तर में चुनाव संपन्न करा लिए जाएंगे।चुनाव पूरे लोकतांत्रिक तरीके से होंगे। उनकी प्राथमिकता कांग्रेस संगठन की मजबूती है। उन्होंने कहा कि चम्पावत में होने वाले इस अवसर पर नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, उपाध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी, दीप सिंह डांगी, राजीव कर्नाटक, रमेश नेगी, परितोष जोशी, गौरव सतवाल, मनोज सनवाल, केवल सती, महेश चंद्र आर्या, राबिन मनोज भंडारी, आशा जोशी, जया जोशी आदि उपस्थित थे।उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी भारी मतों से विजयी होंगी। जिस तरह खटीमा की जनता ने परिणाम दिए थे। कुछ उसी तरह के परिणाम चम्पावत उपचुनव में भी दिखाई देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *