संत निरंकारी मिशन के रक्तदान शिविर में 112 लोगों ने किया रक्तदान

देहरादून/बालावाला । संत निरंकारी मिशन द्वारा सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से संत निरंकारी सत्संग भवन बालावाला देहरादून जॉन मसूरी पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ मसूरी जोन के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि मिशन के मुख्य उद्देश्य अध्यात्मिक जागरूकता के साथ साथ समाज के प्रति अपना दायित्व निभाने एवं मानव कल्याण के लिए भी देश दुनिया में लगातार कार्य किया जाता रहा है।
इसी के दृष्टिगत रक्तदान शिविरों का भी लगातार आयोजन किया जाता है ताकि किसी जरूरतमंद को जरूरत पड़ने पर रक्त की कमी पूरी की जा सके वही संत निरंकारी मिशन भारत सरकार के मार्गदर्शन के अनुसार कोविड 19 का मुकाबला करने के हर प्रकार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मानवता की सेवा करने की प्रेरणा सतगुरु माता सुदीक्षा जी निरंकारी भक्तों को दे रहे हैं। रक्तदान शिविर में रक्तदान दाताओं द्वारा दिए गए रक्त को एकत्र करने के हेतु महंत इंद्रेश अस्पताल के डॉक्टरों की टीम का सहयोग रहा। संत निरंकारी मिशन में विभिन्न धर्म जाति वर्ग के लोग समस्त भेदभाव को भुलाकर सतगुरु की सिखलाई को क्रियात्मक रूप देने का उनका उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। इस रक्तदान को सफल बनाने में दिशा निर्देश में यहां पर आयोजित किया गया सेवादल के क्षेत्रीय संचालक दिलवर सिंह पंवार, संचालक गोसाईं जी, स्थानीय मुखी पुष्पा बिष्ट, देहरादून ब्रांच के संयोजक नरेश विरमानी  एवं समस्त सेवादल के भाई बहनों द्वारा सफल मार्गदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *