देहरादून। उत्तराखण्ड के यशस्वी, युवा एवं ऊर्जावान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस को जनसेवा के रूप में मनाते हुए पिटकुल (PTCUL) द्वारा एक भव्य स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में रिकॉर्ड 190 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जो पिटकुल द्वारा आयोजित अब तक के रक्तदान शिविरों में सबसे अधिक है।
इस अवसर पर पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी.सी. ध्यानी ने माननीय मुख्यमंत्री को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं एवं उनके स्वस्थ, दीर्घायु जीवन की कामना की।
शिविर का आयोजन पिटकुल द्वारा देवभूमि ब्लड सेंटर, 94 हरिद्वार रोड, देहरादून के सहयोग से किया गया। इस दौरान प्रबन्ध निदेशक पी.सी. ध्यानी, निदेशक (परिचालन) जी.एस. बुदियाल, एवं कम्पनी सचिव अरुण सभरवाल ने देवभूमि ब्लड सेंटर की टीम का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
अपने संबोधन में पी.सी. ध्यानी ने कहा, “रक्तदान महादान होता है। यह न केवल दूसरों के जीवन को बचाता है, बल्कि स्वयं के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है।” उन्होंने बताया कि पिटकुल परिवार सदैव अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूक रहा है और इसी का उदाहरण यह शिविर है।
🛑 विकट मौसम में भी कार्मिकों का जोश बना मिसाल
शिविर में पिटकुल के दूरस्थ व दुर्गम क्षेत्रों –सिमली, कर्णप्रयाग, खण्डूखाल, श्रीनगर, ऋषिकेश, हरिद्वार, हल्द्वानी, काशीपुर, रूड़की आदि स्थानों से भारी वर्षा व आपदा के बावजूद कार्मिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने “सबके लिए एक, एक के लिए सब” के संकल्प को साकार करते हुए रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई।
पिछले वर्ष 146 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ था जबकि इस वर्ष 190 यूनिट एकत्र कर नया रिकॉर्ड बनाया गया।
निदेशक (परिचालन) जी.एस. बुदियाल और कम्पनी सचिव अरुण सभरवाल ने भी रक्तदान करने वाले कर्मचारियों को बधाई दी और अन्य कर्मचारियों से उनसे प्रेरणा लेने की अपील की। मंच संचालन कर रहे उपमहाप्रबन्धक (मा.सं.) विवेकानंद ने बताया कि यह तीसरा वर्ष है जब मुख्यमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर पिटकुल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
🙌 प्रमुख उपस्थितियाँ
इस अवसर पर मुख्य अभियन्ता अनुपम सिंह, अधीक्षण अभियन्ता ए.के. सिंह, उपमहाप्रबन्धक विवेकानंद, अधिशासी अभियन्ता राकेश बिजल्वाण सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
रक्तदान में भाग लेने वाले प्रमुख नामों में हिमांशु बालियान, लक्ष्मी प्रसाद पुरोहित, सतेन्द्र रावत, दीपेश रोहिला, राजीव सिंह, अनीता मेहरा, देवेन्द्र मलिक, प्रियंका रोहिला, समेत पिटकुल के कई संविदा कार्मिक भी शामिल रहे।
🩸 देवभूमि ब्लड सेंटर की टीम रही सक्रिय
ब्लड सेंटर की ओर से डॉ. आयुषि चौहान, डॉ. अश्विन, पीआरओ श्री संजय रावत, टैक्नीशियन आनंद, कविता, देशराज, एवं अन्य तकनीकी स्टाफ ने शिविर को सफल बनाने में सहयोग किया।
मुख्यमंत्री के जन्मदिवस पर पिटकुल ने लगाया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर’, 190 यूनिट रक्त एकत्र
