देहरादून। सीएमएस फाउंडेशन द्वारा समाज सेवा की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए आज रायपुर स्थित आसरा ट्रस्ट के प्रांगण में एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ज़रूरतमंद एवं आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों और उनके परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना रहा।
शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। उपस्थित लोगों को नेत्र जांच, ब्लड टेस्ट, डॉक्टर से परामर्श, एवं निःशुल्क दवाइयों के वितरण जैसी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान की गईं। इस आयोजन को क्षेत्रवासियों ने अत्यंत सराहा और इसे समाज कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
शिविर की सफलता में कई गणमान्य अतिथियों की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम में विशेष रूप से श्री अनूप (रीजनल मैनेजर), श्री व्योम शर्मा (रीजनल ह्यूमन रिसोर्स), श्री सुधाकर दढ़ियाल (रीजनल ऑपरेशन मैनेजर), तथा श्री आनंद सकलानी (ब्रांच मैनेजर) की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। उनकी मौजूदगी ने चिकित्सकों, सहयोगी संस्थाओं और स्वयंसेवकों का मनोबल बढ़ाया।
दिनभर चले इस शिविर में चिकित्सकों और स्वयंसेवकों ने समर्पण भाव से सेवा की। कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों, डॉक्टरों, स्वयंसेवकों और सहयोगी संगठनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए किया गया।
यह आयोजन इस बात का जीवंत उदाहरण है कि सामाजिक सहभागिता और सामूहिक प्रयासों से समाज के वंचित वर्गों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाई जा सकती हैं।
सीएमएस फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन
