पौड़ी। ग्राम सभा दलमाना पौड़ी गढ़वाल से श्रीमती गोदामबरी ने दूसरी बार चुनाव जीता है।
ग्राम प्रधान के पद पर एक अलग चुनावी जंग लड़ी गई। जंग के अंत श्रीमती गोदाम्बरी ने बाजी मारकर फैसला अपने कब्जे में किया।
वही उन्होंने कहा कि में हमेशा ग्राम वासियों की आशाओं और अपेक्षाओं पर खरी उतरी हूँ और आज मेने ग्राम वासियों का विश्वास जीता है।

वही समाजसेवी प्रदीप नेगी ने कहा कि श्रीमती गोदाम्बरी के कार्यकाल में गांव का विकास हुआ है और ये ही कारण हे ग्रामवासियों ने उनको दुबारा मौका दिया है। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि गोदम्बरी ग्राम के विकास के लिए निरंतर काम करेंगी।
भाजपा जिला मंत्री महिपाल नेगी ने श्रीमती गोदाम्बरी को प्रधान बनने पर सुभकामनाए दी।
वही सुरेंद्र रावत (समाज सेवी) कुलदीप नेगी, नवीन रावत आदि ने प्रधान का आभार प्रकट किया।

