ताज़ा ख़बरें

लक्ष्मण सिंह खत्री ने बनाई समाज सेवा में अपनी एक अलग पहचान

गौचर। लक्ष्मण सिंह खत्री ने समाज सेवा में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। और अपने इस सेवा भाव की वजह से वे क्षेत्र की जनता से दिल से जुड़े हुए हैं। और यह जुड़ाव इनका आज भी निरंतर बना हुआ है। इन्होंने कोरोना महामारी के अत्यंत विकट समय में न केवल लोगों की मदद की, बल्कि लोगों की अनमोल जिंदगी बचाने के लिए भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। वह एक ऐसा डरावना समय था, जब अपनों ने ही अपनों से मुंह फेर लिया था, लेकिन सेवक लक्ष्मण ने अपनी राम राजी परंपरा का निर्वाह किया और जनता की सेवा में तत्पर रहे। इन्होंने अपनी सेवा की यह मुहिम आज भी जारी रखी है, और अब ये सार्वजनिक सेवा क्षेत्र में कुछ और बेहतर प्लेटफार्म चाहते हैं, ताकि जनता की सेवा कर सकें और क्षेत्र के चहुंमखी विकास का सपना साकार कर सकें।लेकिन अब जनता की बारी है, इन्हें अपना प्रतिनिधि चुनने की।

क्षेत्र के कर्मठ समाजसेवी लक्ष्मण सिंह की जनता से मार्मिक अपील

समस्त गंगानाली क्षेत्र की सम्मानित जनता को पूर्व सैनिक लक्ष्मण सिंह खत्री का शत-शत नमन। क्षेत्रवासीयों मैं लक्ष्मण खत्री 19 वर्ष की आयु में भारतीय सेना में सेवारत हो गया था।सैन्य सेवा के दौरान मैं देश की सरहदों पर आतंकवादियों के खिलाफ कई सैन्य ऑपरेशन का हिस्सा बना और सैन्य सेवा के दौरान ही मुझे चोट लगने के कारण मात्र 16 साल की देष सेवा करने के उपरांत सेवा निवृत्त होना पड़ा, परंतु तब भी मेरे दिल में देश सेवा के लिए समर्पण कम नहीं हुआ। मेरे सेवानिवृत्त होने के 1 साल के बाद कोरोना जैसी महामारी आ गई। वह काल मानव के लिए भी क्षण त्रासदी लेकर आया। उस कठिन समय ने मानव समाज को झक झोरकर रख दिया था। लेकिन तब मैंने समाज सेवा का व्रतलिया। और मैंने अपने जीवन में समाज की सेवा करने को अपना कर्तव्य मान लिया, जिसकी शुरुआत सबसे पहले मैंने अपने गांव सूगी में कोरोनाकाल के दौरान 30 गरीब परिवारों को राशन बांट कर की। मैंने इसी दौरान सैकड़ों गरीब लोगों की मदद की। मित्रों, कोरोना महामारी से कई लोगों को अनेक बीमारी होने लगी। मेरे गांव में भी कई लोगों का आकस्मिक निधन हो गया,जिसमें मेरे पिताजी स्वर्गीय श्री कुलदीप सिंह खत्री जी भी शामिल थे,जिनका निधन 4 जुलाई 2021 को हो गया था,क्यों कि हमारे क्षेत्र में उचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं थीं। इसी दौरान मित्रों, मेरा निकटतम उपजिला हॉस्पिटल कर्णप्रयाग कई मरीजों को देखनेजाना हुआ,जहां मुझे पता चला कि आयुष्मान काउंटर होने के बाद भी कर्णप्रयाग हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड द्वारा मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है,तो फिर मैंने देहरादून के अस्पतालों में सम्पर्क कर उनसे निवेदन किया कि पहाड़ में गरीब लोगों को आयुष्मान के माध्यम से इलाज नहीं मिल पा रहा है। गरीबों की जीवन दायिनी योजना आयुष्मान भारत योजना से मेरे क्षेत्र के लोग वंचित रह रहे हैं,तब मेरे अनुरोध पर उन्होंने मुझे मेरे क्षेत्र में मेडिकल केंप लगाने की अनुमति दी। मेरे द्वारा स्वास्थ्य मिषन के अन्तर्गत निषुल्क स्वास्थ्य षिविर लगाकर अपने गंगानाली क्षेत्र सहित पूरे चमोली जनपद से लगभग 1000 से ज्यादा लोगों का इलाज देहरादून में करवा चुका हूं और ये स्वास्थ्य मिषन आज भी जारी है। मित्रों, मैं धार्मिक क्षेत्र में भी अपने गांव में धार्मिक निर्माण कर हर साल धार्मिक आयोजन का काय र्भी करता आ रहा हूं तथा मातृशक्ति को आगे लाने के लिए भी मैंने झूमेलो प्रतियोगिता जेसे आयोजन अपने गांव में करवाए,जिसमें विभिन्न महिला मंगल दलों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मैंने युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने के लिए अनेक ग्राम सभाओं में क्रिकेट प्रतियोगिताओं में जाकर युवाओं को प्रोत्साहन राषि भी आवंटित की। मित्रों, विगत पांच वर्षों से क्षेत्र के समस्त देव कार्यों में भी सम्मिलित रहा। क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर भी शासन-प्रषासन से बात करता रहता हूं। मित्रों तीन साल पहले मैंने चमोली जिले में ग्राम पंचायत बमोथ में मेडिकल कॉलेज के लिए पैरवी की और कई बार माननीय सांसद अनिल बलूनी जी को भी दिल्ली में जाकर अवगत करवाया,जिसका परिणाम आज आप सबके सामने है कि आज चमोली जिले में मेडिकल कॉलेज की घोषणा माननीय सांसद अनिल बलूनी जी द्वारा कर दी गई है। मैं,हर समय क्षेत्रीय विकास को प्राथमिकता देता हूं। मित्रों, मैं विगत पांच वर्षों से क्षेत्रवासियों की समाजिक सेवा में लगा हुआ हूं। और अब इस सेवा को और ज्यादा व और मजबूत ढंग से कर पाऊं जिसके लिए मुझे राजनीतिक तौर पर भी मजबूत होना होगा। आप सभी लोगों को बताना चाहता हूं कि मैंने इस पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने का मन बना दिया है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपसमस्त क्षेत्रवासी मेरे हौसले को बुलंद करने के लिए मेरे विश्वास को मजबूत करने के लिए क्षेत्र के प्रति सेवा को और प्रगाढ़ करने के लिए आप इस पंचायत चुनाव मेरा साथ देंगे। मैं एक महायज्ञ पर निकल पड़ा हूं, जिसमें मुझे आप सभी क्षेत्रवासियों की अति आवश्यकता  है, आप समस्त गंगा नाली देवतुल्य जनता से अनुरोध है कि इस पंचायत चुनाव में मुझे रानों वार्ड 07 से जिला पंचायत सदस्य चुनाव में मुझे अपना अमूल्य आषीर्वाद व वोट देकर इस महायज्ञ में विजयी बनाएंगे। मैं, आप समस्त क्षेत्रवासियों से वादा करता हूं कि मैं आपका बेटा, आपका भाई, आपका दोस्त पूर्व सैनिक लक्ष्मण खत्री आपके साथ हमेषा खड़ा रहूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *