सचिव दीपक कुमार ने की कार्यों की समीक्षा

रूद्रपुर। सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग उत्तराखण्ड दीपक कुमार ने विकास भवन सभागार में अधिकारियों की बैठक लेते हुए गत फरवरी माह की बैठक में उद्धृत बिंदुओं के साथ-साथ अन्य कार्यों की भी समीक्षा की।

समीक्षा केे दौरान उन्होंने ग्राम विकास आजीविका मिशन, एन. यू. एल. एम., जल जीवन मिशन, सिंचाई, लघु सिंचाई, होम स्टे, स्वास्थ्य, कृषि, मत्स्य, राष्ट्रीय पोषण मिशन, कृषि विकास मिशन, कृषि सिंचाई, फसल बीमा योजना, वनाग्नि सुरक्षा, मानसखंड माला मिशन आदि योजना / कार्यों की गहन समीक्षा की।
सचिव दीपक कुमार ने स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की गुणवत्ता, पैकिंग के साथ ही विपणन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये ताकि समूहों को उनके उत्पादों का उचित मूल्य मिल सके । इसके लिए उन्होंने परियोजना निदेशक व सहायक परियोजना निदेशक व उप आयुक्त नगर निगम को समूहों का विश्लेषण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सिंचाई विभाग को वर्तमान में चल रहे तीनोे कार्यों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए । उन्होने कहा कि सिंचाई विभाग सिंचाई हेतु बडेे प्रस्ताव बनाने के साथ ही शहर का ड्रेनेज प्लान बनाकर शासन को प्रेषित करे। अधिशासी अभियंता ने बताया कि सिंचाई विभाग कार्यालय भवन का निर्माण कार्य दिसंबर तक पूर्ण कर लिया जायेगा।
साथ ही बौर व हरिपुरा जलाशयों का पुनरूद्धार कार्य भी पूर्ण कर लिया जायेगा। अधि0 अभियंता लघु सिंचाई ने बताया कि उनके द्वारा नाबार्ड फंडिंग से जल संरक्षण हेतु 148 रिचार्ज शाफ्ट काशीपुर व जसपुर ब्लॉक में बनाये गये हैं साथ ही उन्होंने बताया कि 1500 वर्ग मीटर का तालाब भी जल संरक्षण हेतु बनाया जा रहा है जो ग्राम सभा को हस्तगत किया जायेगा . उन्होंने मत्स्य विभाग को लघु सिंचाई विभाग से सामंजस्य करते हुए उपरोक्त जलाशय में भी मछली पालन का कार्य आरंभ किए जाने के निर्देश दिए।
सचिव दीपक कुमार ने जल जीवन मिशन कार्यों को शीघ्रता से करते हुए माह जून तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
उन्होने पर्यटन अधिकारी को जनपद में होमस्टे योजना के अंतर्गत होमस्टे क्लस्टर बनाने के निर्देश देते हुए चालू वित्तीय वर्ष में 100 होमस्टे पंजीकृत करवाने का लक्ष्य भी दिया। साथ ही उन्होने वाटर स्पोटर््स को बढावा देने के भी निर्देश दिए। साथ ही उन्होने जनपद में पर्यटन को बढावा देने हेतु मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में पर्यटन,नगर निकाय, मत्स्य विभाग व सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम बनाकर कार्य योजना बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को सभी के आयुष्मान कार्ड बनाने , शिक्षा विभाग को सभी विद्यालयों में शौचालयों की साफ़ सफाई व कृषि विभाग को आर्गनिक कृषि के साथ ही गैर-परम्परागत कृषि को बढावा देने के निर्देश दिए व कृषकों की कार्यशाला आयोजित करने के भी निर्देश दिए ।
उन्होेंने मत्स्य विभाग की समीक्षा करते हुए मत्स्य प्रजाति विविधिकरण को प्रोत्साहित करने के साथ ही सिंचाई विभाग के साथ समंन्वयन करते हुए मत्स्य पालन करने व मत्स्य पालन संबंधी नवीनतम वैज्ञानिक तकनीकी का विशेष प्रशिक्षण आयोजित करने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने सड़क महकमें को सड़कों को गड्ढामुक्त करने, वनाग्नि सुरक्षा एवं मानव वन्यजीव संघर्ष को कम करने हेतु वनों में फलदार पेड़ लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होेने कृषि, सिंचाई, फसल बीमा योजना के साथ ही साइबर सुरक्षा हेतु जनजागरूकता, विद्यालय व महाविद्यालय स्तर पर शिविर का आयोजन कर जागरूक करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होने गेहूं कटान कर पराली जलाने पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने काशीपुर एरोमा एवं ईएमसी पार्क के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिन कंपनियों द्वारा प्लाट लेकर अभी तक अपनी कम्पनी स्थापित नहीं किये गये हैं उनके प्रति कार्यवाही करने हेतु सुझाव शासन को प्रेषित करें।
बैठक में पीडी अजय सिंह, डीडीओ सुशील डोभाल, एपीडी संगीता आर्य, प्रभागीय वन अधिकारी यू.सी. तिवारी, सीओ निहारिका तोमर, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ0 ए.के. वर्मा, महाप्रबंधक उद्योग विपिन कुमार, उपायुक्त नगर निगम शिप्रा पाण्डे, अधीक्षण अभियंता पेयजल निगम मृदुला सिंह, डीएसटीओ नफील जमील, जिला शिक्षा अधिकारी डी सी राजपूत, मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

chamolitimes@gmail.com

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *