दिल्ली। दिल्ली में सांसद अनिल बलूनी के सरकारी आवास पर आज देवप्रयाग के युवा विधायक विनोद कंडारी अपने विधानसभा क्षेत्र के मेधावी विद्यार्थियों के साथ पहुँचे।
विधायक कंडारी पिछले आठ वर्षों से अपनी अनोखी पहल के तहत देवप्रयाग विधानसभा के सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों के हाई स्कूल टॉपर छात्रों को देशभर का शैक्षिक भ्रमण कराते आ रहे हैं। इसी क्रम में इस वर्ष गुजरात भ्रमण से लौटे छात्रों ने दिल्ली में अपने अनुभव साझा किए। बच्चों के साथ सहभोज का आनंद लेते हुए कंडारी जी ने उनके उत्साह और जिज्ञासा की सराहना की।
इस अवसर को और भी विशेष बना दिया बॉलीवुड के लोकप्रिय स्टार सिंगर जुबिन नौटियाल ने, जो छात्रों से मिलने अचानक वहाँ पहुँचे। उन्होंने बच्चों से संवाद किया, उनकी बातें सुनीं और अपने प्रसिद्ध हिंदी व गढ़वाली गीत गाकर माहौल को उल्लास से भर दिया। बच्चों ने भी अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
गुजरात यात्रा के दौरान विद्यार्थियों ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, सरदार सरोवर बांध, अमूल दुग्ध संयंत्र, मेट्रो संचालन केंद्र, साबरमती आश्रम, अटल सेतु और साबरमती रिवरफ्रंट सहित कई महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण किया। इन स्थलों के माध्यम से उन्होंने देश के विकास मॉडल और विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे नवाचारों को नज़दीक से समझा।
सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आए इन मेधावी विद्यार्थियों के लिए यह शैक्षिक यात्रा ज्ञान-विस्तार, दृष्टि-विकास और आत्मविश्वास को प्रबल करने की दिशा में निश्चित ही एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

