जोशीमठ (ज्योतिर्मठ)। आजादी के बाद से लगातार संघर्ष कर रहे सुदूरवर्ती गांव डुमक–कलगोठ के लोगों के चेहरे पर आज खुशी साफ झलक रही थी। दशकों से सड़क मार्ग की आस लगाए इस क्षेत्र का सपना आखिरकार पूरा हुआ। बद्रीनाथ विधायक लखपत सिंह बुटोला के प्रयासों से आज इस बहुप्रतीक्षित सड़क मार्ग के निर्माण कार्य का शुभारंभ एवं भूमि पूजन संपन्न हुआ।
विधायक ने बताया कि डुमक और कलगोठ के ग्रामीणों ने इस सड़क के लिए वर्षों तक आंदोलन किया। कभी धरना-प्रदर्शन, तो कभी मतदान बहिष्कार तक किया गया। उन्होंने कहा कि यह सड़क सिर्फ एक विकास परियोजना नहीं, बल्कि “पीढ़ियों के संघर्ष का प्रतीक” है।
भूमि पूजन के अवसर पर ग्रामीणों की खुशी देखने लायक थी। बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक सभी ने इस ऐतिहासिक पल का स्वागत किया और इसे क्षेत्र के विकास की दिशा में एक मील का पत्थर बताया।
इस अवसर पर जोशीमठ ब्लॉक प्रमुख अनूप सिंह, डुमक ग्राम प्रधान श्रीमती यमुना भंडारी, कलगोठ ग्राम प्रधान सहदेव सिंह रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य विवेक रावत, किमाणा के क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश सेमवाल, भरकी ग्राम प्रधान चंद्रमोहन पंवार, भंग्युल ग्राम प्रधान मिथलेश फर्स्वाण, संघर्ष समिति अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी, यशवंत भंडारी, प्रदीप भंडारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सभी ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए एक-दूसरे को बधाई दी और उम्मीद जताई कि सड़क बनने से क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन और कृषि के क्षेत्र में नए अवसर खुलेंगे।

