ताज़ा ख़बरें

सीमांत मुनस्यारी में धामी का सादगी भरा अंदाज़

मुनस्यारी (पिथौरागढ़)। अपने सहज और मिलनसार स्वभाव के लिए प्रसिद्ध मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज प्रातःकाल सीमांत क्षेत्र मुनस्यारी के भ्रमण पर पहुंचे। भ्रमण के दौरान उन्होंने देश की सीमाओं की सुरक्षा में तैनात आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) के जवानों और स्थानीय नागरिकों के साथ चाय की चुस्कियों का आनंद लिया।

मुख्यमंत्री धामी ने इस दौरान जनता का कुशलक्षेम जाना और उनसे सीधे संवाद कर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकासपरक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य सीमांत क्षेत्रों के विकास के साथ-साथ यहां के लोगों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

मुख्यमंत्री ने कहा मुनस्यारी प्राकृतिक सौंदर्य, समृद्ध संस्कृति और अपार संभावनाओं से भरा क्षेत्र है। यहां की मनमोहक वादियां, शुद्ध पर्वतीय हवा और शांत वातावरण हर आगंतुक को एक नई ऊर्जा से भर देता है। सरकार मुनस्यारी को पर्यटन के प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री की इस पहल की सराहना की और कहा कि उनका यह सहज, सरल और जनता से जुड़ाव भरा रवैया ही उन्हें एक जनप्रिय नेता बनाता है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जवानों की कठिन ड्यूटी और समर्पण भावना की प्रशंसा करते हुए कहा कि सीमांत क्षेत्रों में उनकी तैनाती राष्ट्र की सुरक्षा का मजबूत आधार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *