ताज़ा ख़बरें

प्रथम विक्टोरिया क्रॉस दर्वान सिंह नेगी मेमोरियल शौर्य महोत्सव की तैयारियाँ शुरू

भूपेन्द्र रौतेला (हैप्पी)

नारायणबगड़। ब्लॉक सभागार नारायणबगड़ मे प्रथम विक्टोरिया क्रॉस विजेता वीर दर्वान सिंह नेगी की स्मृति में आयोजित होने वाले शौर्य महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख गणेश चन्दोला ने की। यह ऐतिहासिक आयोजन आगामी 23 नवंबर 2025 को खैतोली खाल में प्रस्तावित है।

बैठक में महोत्सव से जुड़ी प्रमुख व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर तहसीलदार एवं खंड शिक्षा अधिकारी ने भी प्रशासनिक और व्यवस्थागत तैयारियों की जानकारी साझा की।

मेला समिति ने नारायणबगड़–खैतोली खाल मोटर मार्ग सहित रैंस, भटियाणा, नलगांव, कफारतीर आदि मार्गों की जर्जर स्थिति को सुधारने तथा आयोजन स्थल पर बिजली, शौचालय और अन्य मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था करने की मांग की।

समिति ने यह भी निर्णय लिया कि इस भव्य आयोजन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा। इसके लिए क्षेत्रीय विधायक भूपाल राम टमटा, ब्लॉक प्रमुख गणेश चन्दोला, और कनिष्ठ प्रमुख भूपेन्द्र मेहरा को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है।

मेला समिति के संचालनकर्ता गंभीर नेगी ने सभी क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यह महोत्सव हमारे वीर सपूतों की शौर्य गाथा को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा।

इस अवसर पर मेला समिति के अध्यक्ष लखपत नेगी, उपाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी, कनिष्ठ प्रमुख भूपेन्द्र मेहरा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान महोत्सव को भव्य रूप देने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव भी सामने आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *