युवाओं की आवाज बने कृष्णमणि थपलियाल, सांसद अनिल बलूनी का जताया आभार

ज्योर्तिमठ। कर्मकार कल्याण बोर्ड के सदस्य कृष्णमणि थपलियाल ने हर्ष और गर्व के साथ यह जानकारी साझा की  कि हमारे सीमांत विकासखंड ज्योर्तिमठ को एक ऐतिहासिक सौगात मिली है।

उन्होंने बताया कि 10 सितंबर 2025 को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय, नई दिल्ली में मेरी गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी से विशेष भेंट हुई, जिसमें मैंने ज्योर्तिमठ में मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम की मांग को प्रमुखता से रखा। इस महत्वपूर्ण बैठक में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद कपरवाण भी साथ उपस्थित रहे।

क्षेत्र की जनता, युवाओं और भाजपा कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए, सांसद बलूनी जी ने न केवल मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम को सैद्धांतिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी, बल्कि निर्माण की प्रथम किस्त के रूप में ₹5 करोड़ की धनराशि भी अवमुक्त करने की घोषणा की।

खेलों को मिलेगा बढ़ावा, युवाओं को मिलेगा मंच

थपलियाल ने कहा कि स्टेडियम के बनने से सीमांत क्षेत्र के युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा निखारने का एक सुनियोजित और आधुनिक मंच प्राप्त होगा। मेरा पूर्ण विश्वास है कि यह स्टेडियम भविष्य में राज्य स्तरीय खेल आयोजनों का केंद्र बनेगा और इसका लाभ पूरे जनपद चमोली को मिलेगा।

देवाल के सवाड़ गांव को केंद्रीय विद्यालय की सौगात

आज ही के दिन एक और अत्यंत प्रसन्नता की बात यह है कि विकासखंड देवाल के सैनिक बाहुल्य गांव सवाड़ को माननीय सांसद जी ने केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति प्रदान की है। यह निर्णय उस क्षेत्र के बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव रखेगा।

जनता और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद, नटराज चौक पर हुई धन्यवाद सभा

इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर आज ज्योर्तिमठ के नटराज चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एक धन्यवाद सभा आयोजित की गई, जिसमें माननीय सांसद अनिल बलूनी के प्रति आभार प्रकट किया गया।

कृष्णमणि थपलियाल ने कहा कि ज्योर्तिमठ एवं देवाल विकासखंड की समस्त जनता, युवाओं तथा भाजपा कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देता हूं। साथ ही, मैं सांसद अनिल बलूनी का हृदय से आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने सीमांत क्षेत्र की भावनाओं को समझते हुए त्वरित निर्णय लिया। यह कदम न केवल खेल और शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव लाएगा, बल्कि हमारी सीमांत संस्कृति, युवाओं की ऊर्जा और जनता की आकांक्षाओं को भी नई ऊंचाई देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *