चमोली। गढ़वाल सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी के निरंतर प्रयासों से चमोली जिले को शिक्षा और खेल के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि मिली है।
सैन्य बाहुल्य सवाड़ गांव में लंबे समय से मांग किए जा रहे केंद्रीय विद्यालय को केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। स्थानीय नागरिकों ने इस उपलब्धि पर सांसद अनिल बलूनी का आभार व्यक्त किया है।
साथ ही, सांसद बलूनी के प्रयासों से केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने ज्योतिर्मठ के रविग्राम में मिनी स्टेडियम के निर्माण की स्वीकृति दी है, जिसके लिए पांच करोड़ रुपये की पहली किस्त जल्द जारी होगी।
सवाड़ गांव के वीर शहीदों को सम्मान देते हुए यह कदम शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। स्थानीय जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सांसद अनिल बलूनी को इस सौगात के लिए धन्यवाद दिया है।
यह दोनों परियोजनाएं क्षेत्र के विकास और युवाओं के भविष्य के लिए प्रेरणादायक साबित होंगी।

