ग्रामीण क्षेत्र में गुलदार का हमला नाकाम, महिला की बहादुरी से बची जान

पौड़ी गढ़वाल। पोखड़ा ब्लॉक के ग्राम वीना गाड़ में आज सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब एक गुलदार ने खेत में घास काट रही महिला पर हमला करने की कोशिश की।

घटना सुबह करीब 10:30 बजे की है। संगीता देवी, पत्नी श्री कमल रावत, रोज की तरह अपने खेत में घास काटने गई थीं, तभी झाड़ियों में घात लगाए बैठे गुलदार ने अचानक उन पर झपट्टा मारा। संगीता देवी ने साहस का परिचय देते हुए शोर मचाया और वहां से भागने में सफल रहीं। उनकी सतर्कता और साहस से एक बड़ी अनहोनी टल गई।

संगीता देवी द्वारा शोर मचाने पर आस-पास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े और उन्होंने तुरंत पूरे मामले की जानकारी ग्राम प्रधान रण बीर रावत एवं सामाजिक कार्यकर्ता आर.एस. नेगी (प्रदीप) को दी।

ग्राम प्रधान ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि, जंगली जानवरों के बढ़ते हमले ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बनते जा रहे हैं। प्रशासन को चाहिए कि वह ऐसे मामलों पर तुरंत संज्ञान ले और प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *