जन सेवा को ही अपनी राजनीति का मकसद मानते हैं पुरोला के विधायक दुर्गेश

क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध, बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने में जुटे हैं

पुरोला के विधायक दुर्गेश लाल अपनी कर्मठता एवं ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं। राजनीति में जनसेवा के लिए उनका समर्पण भाव अनूठा है। विकास कार्यां के लिए उनकी तत्परता बताती है कि वे जन सेवा को सर्वोपरि मानते हैं। यही वजह है कि वे जनता से जुड़े हुए नेता हैं। वे सुख-दुख में क्षेत्र की जनता के साथ रहते हैं और समस्याओं को सुलझाते हुए लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में लगे हैं। क्षेत्र के विकास में उनकी विशेष रुचि है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी सहित बुनियादी सुविधाओं को विस्तार देने में वे निरंतर लगे हैं। वे जहां क्षेत्र के सड़कों का कायाकल्प कर रहे हैं, वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। स्वस्थ्य केंद्रों का उच्चीकरण और उनमें डॉक्टर, कंपाउडर और नर्सों की नियुक्ति करना भी उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। दरअसल वे क्षेत्र में हमेशा सक्रिय रहते हैं और विकास कार्यां को निरंतर गति दे रहे हैं। विकास ही उनका मूल मंत्र है। विकास कार्यों को गति देने की वजह से उन्हें क्षेत्र में भी सराहना मिल रही है। वे सबका साथ, सबका विकास की तर्ज पर चलते हुए विकास कार्यां का अंजाम तक पहुंचा रहे हैं। यही वजह है कि आज वे भाजपा के कर्मठ नेताओं में शुमार हो गए हैं।
क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्य
1- राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोरी का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उच्चीकरण किया गया है। भवन निर्माण/भूमि चयन प्रक्रिया गतिमान हैं एवं बहुत जल्दी आधारभूत सुविधाओं की स्थापना की जायेगी।
2- स्वर्गीय बर्फीया लाल जुवांठा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का उपजिला अस्पताल में उच्चीकरण किया गया हैं भवन निर्माण/भूमि चयन प्रक्रिया गतिमान हैं एवं बहुत जल्दी आधारभूत सुविधाओं की स्थापना की जायेगी ।
3- यमुना घाटी के स्वर्गीय बर्फीया लाल जुवांठा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्त्री एवं प्रसूति रोग महिला चिकित्सक की नियुक्ति की गई ।
4- स्वास्थ्य केन्द्रों में जिला योजना/सी0एस0आर0 आदि अन्य मदों से आधारभूत /मूलभूत सुविधाओं का विकास किया गया एवं स्वास्थ्य सुविधाऐं सुदृढ की जा रही है
5- मोरी, पुरोला नौगांव के अस्पतालों में विधायक निधि से वाटर कूलर, आर0ओ0/प्यूरीफायर्स लगवाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। बहुत जल्दी अस्पतालों में वाटर कूलर, आर0ओ0/ प्यूरीफायस लगाये जायेंगे।
बर्कल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरोला-उत्तरकाशी
विधानसभा पुरोला में वर्ष 2022-23 में माननीय मुख्यमंत्री विवेकाधीन राहत कोश के अर्न्तगत गरीब, असाहय, स्वस्थ्य उचार हेतु, अग्निकाण्ड पिड़ितों आदि के लिए -239 लोगों/परिवारों को 3859000.00/-अडत्तीस लाख उन्सठ हजार रूपये तक की धनराषि की अर्थिक सहायता प्रदान की गई है।
नचंल लोक निर्माण विभाग (पी0डब्ल्यू0डी0)
राज्य योजना के अन्तर्गत निम्न कार्यों का विवरण 
1- विधानसभा पुरोला के अन्तर्गत सुनाली उपला धिवरा मोटर मार्ग के किमी0 1 से 3 तक सुदृढीकरण एवं डामरीकरण का कार्य । लागत-रू0 169.20 लाख (एक करोड़ उन्सठ लाख बीस हजार रूपये ) ।
2- विधानसभा पुरोला के विकास खण्ड मोरी में दिनांक 18-08-19 को आयी प्राकृतिक आपदा के कारण आरोकोट क्षेत्र के आरोकोट चिंवा मौण्डा मोटर मार्ग के किमी0 1 से 6 तक मार्ग का पुर्ननिर्माण कार्य । लागत रू0 162.39 (एक करोड़ बाहसठ लाख उन्चालीस हजार (रूपये)।
3- विधानसभा पुरोला के विकास खण्ड मोरी में दिनांक 18-08-19 को आयी प्राकृतिक आपदा के कारण आरोकोट क्षेत्र के आरोकोट भूटाणु मोटर मार्ग के किमी0 3, 4, 5, 6, 7, 8 एवं 9 में मार्ग का पुर्ननिर्माण कार्य । लागत रू0 90.50 (नब्बे लाख पचास हजार (रूपये) ।
4- विधानसभा पुरोला के विकास खण्ड मोरी में दिनांक 18-08-19 को आयी प्राकृतिक आपदा के कारण आरोकोट क्षेत्र के आरोकोट चिंवा बालचा मोटर मार्ग के किमी0 14 (चैनेज 13/20 से 13/40 तक) में मार्ग का पुर्ननिर्माण कार्य । लागत रू0 95.90 (पिच्चान्वे लाख नब्बे हजार रूपये) ।
5- विधानसभा पुरोला के विकास खण्ड मोरी में दिनांक 18-08-19 को आयी प्राकृतिक आपदा के कारण आरोकोट क्षेत्र के टिकोची दुचाणु किराणु सिरतोली मोटर मार्ग के किमी0 5, 6, 7, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15 एवं 16 में दीवार/स्कपर/कॉजवे कापुर्ननिर्माण कार्य । लागत रू0 89.52 (निन्नान्वे लाख बावन हजार रूपये)।
6- विधानसभा पुरोला के विकास खण्ड मोरी में दिनांक 18-08-19 को आयी प्राकृतिक आपदा के कारण आरोकोट क्षेत्र के क्षतिग्रस्त पन्द्राणु धुनियारा मोटर मार्ग का पुर्ननिर्माण कार्य लागत रू0 68.33
7- विधानसभा पुरोला के विकास खण्ड मोरी में दिनांक 18-08-19 को आयी प्राकृतिक आपदा के कारण आरोकोट क्षेत्र के आरोकोट नकोट मोटर मार्ग के किमी 4 एवं 7 में मार्ग का पुर्ननिर्माण कार्य । लागत रू० 35.21 (पैंतीस लाख इक्कीस हजार रूपये) ।
8- विधानसभा पुरोला के विकास खण्ड मोरी में दिनांक 18-08-19 को आयी प्राकृतिक आपदा के कारण आरोकोट क्षेत्र के एस0आर0एच0 आरोकोट के पहुंच मार्ग का पुर्ननिर्माण कार्य । लागत रू0 28.28 (अटठाईस लाख अटठाईस हजार रूपये) ।
9- विधानसभा पुरोला के विकास खण्ड मोरी में दिनांक 18-08-19 को आयी प्राकृतिक आपदा के कारण आरोकोट क्षेत्र के बरनाली माकुड़ी मोटर मार्ग के किमी0 1, 2, 3, 6, 7 एवं 8 में दीवारों/कॉजवे का निर्माण कार्य । लागत रू० 25.35 (पच्चीस लाख पैंतीस हजार रूपये)।
10- विधानसभा पुरोला के विकास खण्ड मोरी में दिनांक 18-08-19 को आयी प्राकृतिक आपदा के कारण आरोकोट क्षेत्र के किराणु से थौरिण्डाधार मोटर मार्ग के किमी0 1 से 4 तक दीवारों का पुर्ननिर्माण कार्य । लागत रू0 19.54 (उन्नीस लाख चव्वन हजार रूपये ) ।
11- विधानसभा पुरोला के विकास खण्ड मोरी में दिनांक 18-08-19 को आयी प्राकृतिक आपदा के कारण आरोकोट क्षेत्र के आराकोट कलीच थुनारा मोटर मार्ग के किमी06 में दीवारों का पुर्ननिर्माण कार्य । लागत रू0 14.24 (चौदह लाख चौबीस हजार रूपये)।
12- विधानसभा पुरोला के विकास खण्ड मोरी में दिनांक 18-08-19 को आयी प्राकृतिक आपदा के कारण आरोकोट क्षेत्र के आरोकोट चिंवा बालचा मोटर मार्ग से जागटा मोटर मार्ग के किमी01 में दीवारों/कॉजवे का निर्माण कार्य । लागत रू0 10.98 (दस लाख अठ्ठान्वे हजार रूपये) ।
13- विधानसभा पुरोला के खाबली गुन्दियाटगांव मोटर
मार्ग के किमी0 1 से 4 तक दीवार एवं स्कपर का निर्माण कार्य। लागत रू0 19.56 (उन्नीस लाख छप्पन हजार रूपये)।
14- विधानसभा पुरोला के खाबली गुन्दियाटगांव मोटर मार्ग के किमी07 किमी0 3, 4 एव 5 में दीवार निर्माण तथा 5 में निर्मित आर०सी०सी० मोटर सेतु का सुरक्षात्ममक कार्य । लागत रू0 17.49 (सत्रह लाख उन्पचास हजार रूपये)।
15- विधानसभा पुरोला के मोरी नैटवाड सांकरी जखोल मोटर मार्ग (एस0एच0-48) के किमी0 17 में क्षतिग्रस्त रिटेनिंग वॉल व नाली का निर्माण कार्य । लागत रू0 14.42 (चौदह लाख बयालिस हजार रूपये)।
16- विधानसभा पुरोला के विकास खण्ड नौगांव के अन्तर्गत गढ़-अम्बेडकर हल्का वाहन मार्ग का मोटर मार्ग में परिवर्तन एवं पक्कीकरण का कार्य की स्वीकृति । लागत रू0 468.59 (चार करोड़ सड़सठ लाख उन्सठहजार रूपये) ।
(प्रथम चरण में स्वीकृत मोटर मार्ग)
17- विधानसभा क्षेत्र पुरोला के अन्तर्गत चींवा मौण्डा मोटर मार्ग के किमी06 से शगरा, बमिया, सियादार तक मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य।
18- विधानसभा क्षेत्र पुरोला के अन्तर्गत चींवा मौण्डा मोटर मार्ग के किमी0 5 से उपलीखक्वाडी, चचडियाला, बागुडी तक मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य। (प्रथम चरण)
19- विधानसभा क्षेत्र पुरोला के अन्तर्गत मियांगाड कुनारा मोटर मार्ग के किमी0 2 से पोखरी तक मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य।
20- विधानसभा क्षेत्र पुरोला के अन्तर्गत विकास खण्ड मोरी के खूनीगाड़ सरांष मोटर मार्ग के किमी0 20 खल्दूका से सल्लिका गटका तक मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य ।
21-विधानसभा क्षेत्र पुरोला के अन्तर्गत विकास खण्ड मोरी के खूनीगाड़ सरांष मोटर मार्ग के किमी0 21 में छानिका से काण्डाधार तक मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य ।
22- विधानसभा क्षेत्र पुरोला के अन्तर्गत विकास खण्ड मोरी के खूनीगाड़ सरांश मोटर मार्ग के किमी0 24 सरास गांव से थापला तक मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य ।

chamolitimes@gmail.com

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *