फिर मिली पार्टी में कृष्णमणि थपलियाल को जिम्मेदारी

चमोली। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाने के लिए आगामी 23 नवंबर से प्रदेश के सभी जिलों में विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की जा रही है जिसके तहत जिला चमोली में 15 डिजिटल वाहन विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी देंगे। साथ ही जहां भी डिजिटल वाहन जाएंगे वहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे, स्वास्थ्य शिविर के साथ लाभार्थियों के लिए डिजिटल वाहन के माध्यम से विभिन्न लाभकारी योजनाओं के फार्म भी उपलब्ध होंगे। डिजिटल वाहन के साथ सभी 20 विभागों के अधिकारी कर्मचारी भी इस यात्रा में शामिल होंगे, जो जनता की समस्याओं का एट द स्पॉट समाधान करेंगे और केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचेंगे। साथ ही इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के सांसद , विधायक गण, जिला पंचायत अध्यक्ष ,ब्लॉक प्रमुख ,नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अध्यक्ष, जिले के समस्त जनप्रतिनिधि एवं भारतीय जनता पार्टी के जस्ट श्रेष्ट पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में इस यात्रा में सम्मिलित होकर जन समस्याओं का समाधान करेंगे और भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों एवं जन उपयोगी योजनाओं से जनता को अवगत कराएंगे। सरकार द्वारा इस कार्यक्रम के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। वही भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश नेतृत्व द्वारा कृष्णमणि थपलियाल प्रदेश कार्य समिति सदस्य को कार्यक्रम का जिला संयोजक नियुक्त किया गया है। इस प्रकार के कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि एक और जनता को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्य एवं विकास कार्यों की जानकारी होगी साथ ही इस डिजिटल वाहन के साथ अधिकारी कर्मचारी भी होंगे जनप्रतिनिधि भी होंगे एवं भारतीय जनता पार्टी के जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी सम्मिलित होंगे जो लोगों के विभिन्न लाभकारी योजनाओं से संबंधित आवेदन फॉर्म भी साथ-साथ भरवाएंगे। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी चमोली द्वारा इस कार्यक्रम का रोड मैप चार्ट तैयार किया जा चुका है एवं प्रत्येक स्थान के लिए अधिकारी कर्मचारियों को भी नियुक्त कर दिया गया है। आगामी 23 नवंबर से विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ हो जाएगी। इस कार्यक्रम का जिला संयोजक होने के नाते मैं समस्त जिले की देवतुल्य जनता से निवेदन करना चाहता हूं कि आप लोग इस विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें एवं अपनी समस्याओं का अधिक से अधिक समाधान इस विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से करवाये।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 22 नवम्बर को जिला अध्यक्ष रमेश मैखुरी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय गोपेश्वर में जिले के समस्त पदाधिकारी, मंडलों के अध्यक्ष, मंडलों के प्रभारी, मंडलों के प्रवासी, सांसद, विधायक गण, जिले के ब्लॉक प्रमुख , जिले के अंतर्गत आने वाले समस्त नगर पंचायत एवं नगर पालिकाओं के अध्यक्ष आदि वरिष्ठ जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी की एक बैठक आहूत की गई है।

chamolitimes@gmail.com

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *