साबरमती आश्रम पहुंचे सीएम धामी..
उत्तराखंड: सीएम धामी अपने जो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। गुरूवार को सीएम धामी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तपोस्थली साबरमती आश्रम में जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।सीएम धामी गुजरात में साबरमती के तट पर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तपोस्थली साबरमती आश्रम पहुंचे। यहां पहुंचकर सीएम धामी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर महात्मा गाँधी के नेतृत्व में चलाए गए सत्याग्रह आंदोलन का मुख्य प्रतीक ‘चरखा’ चलाया एवं विजिटर बुक में ह्रदय को अभिभूत करने वाले अपने अनुभव साझा किए। सीएम धामी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा स्वाधीनता आंदोलन में किए गए कार्य हम सभी के लिए प्रेरणा स्तंभ हैं। उनके द्वारा दिखाए गए स्वदेशी के मंत्र को आत्मसात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी कुशल नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों में हमारा देश आत्मनिर्भर बन रहा है।