गौरीकुंड घटना की सीएम धामी ने आपदा कंट्रोल रूम पहुंच कर ली जानकारी..

गौरीकुंड घटना की सीएम धामी ने आपदा कंट्रोल रूम पहुंच कर ली जानकारी..

 

 

उत्तराखंड़: रुद्रप्रयाग में मूसलाधार बारिश ने तबाही मचाई हुई है। गुरूवार को हुए भारी भूस्खलन में 13 लोगों के लापता होने की सूचना है। जिसके बाद शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर गौरीकुंड में हुई घटना की अपडेट ली। सीएम धामी ने आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर भारी बारिश की स्थिति की ली जानकारी ली। इसके साथ ही गौरीकुंड की घटना का अपडेट लेकर अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। सीएम धामी ने कहा कि जिला प्रशासन समेत एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीम मौके पर ही मौजूद है। लापता लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है।

भूस्खलन होने से 13 लोग लापता..

आपको बता दे कि केदारनाथ पैदल मार्ग गौरीकुंड में देर रात भारी बारिश के चलते भूस्खलन हो गया। जिसमें 13 लोग लापता होने की सूचना सामने आ रही है। सूचना पाकर एसडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर रेस्क्यू शुरू कर दिया है। लापता लोगों में से तीन स्थानीय थे। जबकि सात लोग नेपाल मूल और तीन अन्य राज्य के थे।