भूपेंद्र रोतेला
गैरसैंण: कृषि उद्यान पर्यटन विकास मेला 2025 का आज गैरसैंण में भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्षा श्रीमती रितु खंडूड़ी भूषण व विधायक अनिल नोटियाल उपस्थित रहीं। उनके साथ राज्य मंत्री रामचंद्र गौड़, ब्लॉक प्रमुख दुर्गा रावत, भाजपा जिला अध्यक्ष गजपाल बर्त्वाल, जिला महामंत्री अरुण मैठाणी, ऋषि कंडवाल सहित पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
मेले के दौरान क्षेत्र की मातृशक्ति ने अपनी सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम को और भी भव्य बना दिया। महिला मंगल दलों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रंगारंग प्रस्तुतियों और लोक संस्कृति से सजे इस आयोजन ने पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि यह मेला किसानों, महिलाओं, छात्र-छात्राओं और युवाओं के लिए अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक सशक्त मंच है। ऐसे आयोजन ग्रामीण विकास, पर्यटन और कृषि नवाचार को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
मेले के समापन पर सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को बधाई दी गई तथा भविष्य में इस आयोजन को और व्यापक स्तर पर करने का आह्वान किया गया।

