भूपेंद्र रौतेला
देहरादून। डी.बी.एस. पीजी कॉलेज में आज “आर्यन ईगास महोत्सव व थैंक्स पार्टी” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को संजोए रखना तथा अपनी बोली, अपनी पहचान (अपणी बोली – अपणी पच्छयाण) को आगे बढ़ाना रहा।
इस अवसर पर आर्यन परिवार के सभी सम्मानित सदस्यों को “आर्यन ईगास महोत्सव” के सफल आयोजन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गईं। कार्यक्रम ने जहां युवाओं में लोक संस्कृति के प्रति रुचि जगाई, वहीं पारंपरिक उत्सवों के संरक्षण का संदेश भी दिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रियांशु कोटनाला (महासचिव, छात्र संघ), प्रियंका रौतेला (उपाध्यक्ष, छात्र संघ), अनुज कंडारी (सह सचिव), निखिल चंद्र (कोषाध्यक्ष) एवं अभिषेक नेगी (कॉलेज इकाई अध्यक्ष, आर्यन) उपस्थित रहे।
इसके अलावा रघुवीर सिंह बिष्ट, देवेंद्र सिंह, संदीप चमोली, कपिल, आर्यन, माही राणा, एवं आशीष विश्वकर्मा सहित अनेक छात्र-छात्राएँ इस कार्यक्रम का हिस्सा बने।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, लोकगीतों और पारंपरिक नृत्यों से सजे इस आयोजन में विद्यार्थियों ने जमकर उत्सव का आनंद लिया। कॉलेज परिसर उत्तराखंडी धुनों से गूंज उठा और माहौल एक सजीव सांस्कृतिक पर्व में परिवर्तित हो गया।

