भूपेन्द्र रौतेला
नंदप्रयाग। नंदप्रयाग में आयोजित भव्य रामलीला महोत्सव का शुभारंभ कल सायं बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गणेश शाह ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
अपने संबोधन में श्री शाह ने भावुक होकर कहा कि उनकी स्वर्गीय माताजी एवं थराली की पूर्व विधायक श्रीमती मुन्नी देवी शाह भी इस रामलीला मंचन में सक्रिय रूप से भाग लिया करती थीं। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि समाज को एकता और संस्कृति के सूत्र में बाँधने का माध्यम भी है।
रामलीला के सभी पात्रों के उत्कृष्ट अभिनय ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्री शाह ने रामलीला कमेटी नंदप्रयाग के सुंदर एवं अनुकरणीय आयोजन की सराहना करते हुए समिति के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर रामलीला कमेटी नंदप्रयाग के अध्यक्ष रमन चौहान, उपाध्यक्ष शुभम रौतेला, कोषाध्यक्ष परमेंद्र रौतेला, सचिव महेश रावत, नगर पंचायत नंदप्रयाग के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह रौतेला, महिला मोर्चा की पूर्व मंडल अध्यक्ष श्रीमती अपर्णा रावत, वरिष्ठ अधिवक्ता समीर बहुगुणा सहित क्षेत्र की मातृशक्ति, युवाशक्ति एवं वरिष्ठजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

