भूपेन्द्र रौतेला
पोखरी। पोखरी में आयोजित ‘हिमवतं कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल खादी पर्यटन किसान मेला’ का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किया। मेले के दौरान क्षेत्रीय उत्पादों, खादी, कृषि और संस्कृति का संगम देखने को मिला।
मेले के दूसरे दिवस पर आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इसमें प्रथम स्थान टैगोर चिल्ड्रन विनायक धार द्वितीय स्थान प्राथमिक विद्यालय काण्डाई तृतीय स्थान प्राथमिक विद्यालय नखोलियाणा ने प्राप्त किया।
विजेता छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को खंड विकास अधिकारी शिवसिंह भंडारी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भंडारी ने सम्मानित किया।
डॉ. पम्मी नवल के भैरव जागर ने किया मंत्रमुग्ध
मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या प्रसिद्ध लोकगायिका डॉ. पम्मी नवल के नाम रही। उन्होंने अपने प्रसिद्ध भैरव जागर और अन्य लोकगीतों की प्रस्तुति से ऐसा समा बांधा कि पूरा पंडाल भक्तिमय और उत्साहपूर्ण वातावरण में डूब गया। दर्शक उनके गीतों पर झूम उठे और तालियों की गूंज देर तक सुनाई देती रही।
पोखरी क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को मिला नया आयाम
इस अवसर पर नगर पंचायत पीपलकोटी की अध्यक्ष आरती नवानी ने कहा कि पोखरी क्षेत्र से मेरा गहरा लगाव है। यह मेला हमें आगे बढ़ने और अपनी संस्कृति व विरासत को विश्व पटल पर ले जाने की प्रेरणा देता है।
मेले में खादी उत्पाद, हस्तशिल्प, स्थानीय कृषि उत्पादों और क्षेत्रीय व्यंजनों की झलक देखने को मिली।
कार्यक्रम में स्थानीय जनता, विद्यार्थी, शिक्षक और जनप्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

