चमोली। आज सांसद व भाजपा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने चमोली जिले के थराली व चेपड़ु गांव व आस-पास के अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया और आपदा में हुए क्षति का जायजा लिया। इस दौरान सभी प्रभावित परिवारों और राहत शिविर में माताओं, बहनों एवं बच्चों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना और उनकी समस्याओं को सुना तथा उन्हें हर संभव सहयोग हेतु आश्वस्त किया।
उन्होंने जिलाधिकारी के साथ क्षेत्र में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता समय पर पहुंचाने के साथ उनके हर आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी को आपदा से हुए नुकसान का विस्तृत रिपोर्ट बनाने के भी दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि आपदा की इस विषम घड़ी में हम सब लोग सभी के साथ मजबूती से खडे है और आपकी मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। साथ में स्वास्थ्य व शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत व विधयाक भोपाल राम टम्टा मौजूद थे।

