बदरीनाथ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज बद्रीनाथ धाम के दर्शन किए। उसके बाद भारत के आखिरी गांव माणा पहुंचे। माणा में बर्फ से ढकी वादियों के बीच योगी आदित्यनाथ ने आईटीबीपी के जवानों से मुलाकात की। योगी चीन सीमा क्षेत्र घस्तोली भी जाना चाहते थे लेकिन मार्ग पर बर्फ अधिक होने के कारण वह घस्तोली नहीं जा पाए। दोनों मुख्यमंत्रियों ने माणा, भीम पुल एवं सरस्वती पुल का भ्रमण किया। वे आईटीबीपी, सेना एवं बीआरओ के जवानों से मिले व उनका हौंसला बढ़ाया।
दो दिनों से बद्रीनाथ धाम में भारी बर्फबारी के कारण बद्रीनाथ धाम के दर्शनों के लिए पहले केदारनाथ वह फिर गौचर में इंतजार करना पड़ा। जब आज मौसम ठीक हुआ तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बद्रीनाथ के दर्शन कर अनेकों कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया ।
योगी आदित्यनाथ ने ब्रह्म कपाल पर जाकर अपने पितरों का पिंडदान कर पूज्य पंडितों से आशीर्वाद प्राप्त किया तत्पश्चात उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटक आवास ग्रहों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं भी उत्तराखंड देवभूमि की माटी में पैदा हुआ हूं और यहां के सभी प्रकार के खाद्य पदार्थों में अपनी मातृभूमि की खुशबू महसूस करता हूं साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बद्रीनाथ धाम आने वाले यात्रियों को भारी बर्फबारी के कारण आने जाने में दिक्कतें होती है इसलिए 10000000 रुपए का स्नो कटर देने की घोषणा की ताकि भविष्य में तीर्थ यात्रियों को आने-जाने में दिक्कत ना हो। इसके बाद दोनों मुख्यमंत्री माणा पास बॉर्डर जाकर सैनिकों गढ़वाल स्कोट व आई टी वी पी के जवानों के साथ मिष्ठान वितरण कर भारत माता की जय के नारे लगाए और सैनिकों की हौसला अफजाई की तत्पश्चात दोनों मुख्यमंत्रियों का काफिला भारत के अंतिम गांव माणा कि और बड़ा और सरस्वती नदी और भीम पुल के दर्शन किए। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, गजेंद्र सिंह रावत, सत्येंद्र असवाल जोशीमठ ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगदीश सती, गोपेश्वर नगर मंडल अध्यक्ष विनोद कनवासी, भाजपा वरिष्ठ नेता विधायक प्रतिनिधि सुभाष डिमरी, नितीश चौहान, नितिन व्यास सांसद प्रतिनिधि किशोर पवार आदि उपस्थित थे
Tadalafil and sildenafil, which are the main active components of medicines, are not exciters and work only if there is sexual arousal how much does cialis cost
buy priligy usa Power is, as power begets, and we the voters continue to elect the same power onto the seats of power
generic cialis online pharmacy Tablets cannot be taken if there are
no one will know that youve bought these pills because of intimate problems cheapest place to buy cialis Rs 90 Pack Get Latest Price
clomid before and after This problem is related to the early ovulation problem.
do tamoxifen side effects start immediately
[url=https://mostbet-deposit-fr.com]mostbet-deposit-fr com[/url]
Mostbet: bookmaker and casino review. You are frenzied in search of the superb network that works perfectly.
mostbet deposit
The NMTT must leave the parent antibiotic to inhibit the carboxylation reaction 112. side effects doxycycline hyclate 100mg As a result, the prevention of infective endocarditis is necessary.