भूपेन्द्र रौतेला
चमोली। जनपद चमोली के नारायणबगड़ ब्लॉक अंतर्गत स्थित दूरस्थ ग्रामसभा बनेला में आज नवजात शिशुओं के उत्तम स्वास्थ्य व रोग प्रतिरोधक क्षमता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से टीकाकरण अभियान संचालित किया गया।
इस अवसर पर ब्लॉक नारायणबगड़ अस्पताल से आई एनम मनोरमा, सी.एच.ओ. बबीता राठौर, तथा आशा कार्यकर्ती गीता देवी की देखरेख में ग्रामसभा बनेला के शिशुओं को आवश्यक टीके लगाए गए। यह अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।
उत्तराखण्ड सरकार द्वारा ग्रामीण अंचलों तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाने के इस प्रयास के तहत, उत्तराखण्ड स्थापना दिवस के पावन अवसर पर विशेष स्वास्थ्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। इस अंतर्गत एनम और स्वास्थ्य टीम द्वारा उन बुजुर्ग नागरिकों का बी.पी. एवं शुगर चेकअप किया जा रहा है जो अस्पताल तक पहुँचने में असमर्थ हैं। साथ ही, उन्हें आवश्यक औषधियाँ एवं स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी प्रदान किए जा रहे हैं।
टीम के चिकित्सकों द्वारा मरीजों को संतुलित आहार, जीवनशैली में सुधार तथा बीमारियों की रोकथाम हेतु आवश्यक सावधानियों की जानकारी दी गई, जिससे ग्रामीणों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सके।
ग्रामसभा की माताओं व ग्रामीणों ने इस जनहितकारी पहल के लिए स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम का हार्दिक आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से गांवों में स्वास्थ्य सेवाएँ सुलभ और प्रभावी बन रही हैं।

