देहरादून। प्रबंध निदेशक पी.सी. ध्यानी के अनुमोदन उपरांत पिटकुल में लिपिकीय एवं लेखा संवर्ग के कार्मिकों को वित्तीय स्तरोन्नयन (ACP) स्वीकृत किए गए हैं तथा 37 अवर अभियंताओं के स्थायीकरण के आदेश भी जारी किए गए हैं।
मानव संसाधन एवं प्रशासनिक विभाग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, वित्तीय स्तरोन्नयन हेतु गठित समिति की संस्तुति के क्रम में लिपिकीय संवर्ग के 5 कार्यालय सहायक–प्रथम और लेखा संवर्ग के 2 लेखाकारों को उनकी अनुमन्यता की तिथि से द्वितीय वित्तीय स्तरोन्नयन अनुमन्य किया गया है।
इस निर्णय से लाभान्वित कार्मिकों के वेतन में प्रतिमाह लगभग ₹2,000 से ₹21,300 तक की वृद्धि होने की संभावना है। आदेश जारी होने के बाद कार्मिकों में उल्लास और संतोष की भावना व्याप्त है।
वित्तीय स्तरोन्नयन समिति की बैठक में अशोक कुमार जुयाल, महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्रीमती शालू जैन, उपमहाप्रबंधक (वित्त), तथा ललित कुमार, अधीक्षण अभियंता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मानव संसाधन एवं प्रशासनिक विभाग से
अनुपम सिंह, उपमहाप्रबंधक (अधिष्ठान), विवेकानंद, उपमहाप्रबंधक (मानव संसाधन), तथा श्रीमती ममता, कार्यालय सहायक-प्रथम भी मौजूद रहे।
प्रबंध निदेशक पी.सी. ध्यानी के अनुमोदन उपरांत पिटकुल में 37 अवर अभियंताओं के स्थायीकरण आदेश जारी किए गए हैं।
इस निर्णय पर उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं लाभान्वित अभियंताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रबंध निदेशक महोदय से भेंट कर आभार प्रकट किया।
प्रबंध निदेशक पी.सी. ध्यानी ने सभी लाभान्वित अभियंताओं तथा लिपिकीय एवं लेखा संवर्ग के कार्मिकों को बधाई दी। उन्होंने कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए मानव संसाधन एवं प्रशासनिक विभाग के प्रयासों की सराहना की। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि भविष्य में भी सभी पात्र कार्मिकों को सेवालाभ समय पर एवं नियमानुसार प्रदान किए जाएँ।
इस अवसर पर उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन की ओर से श्रीमती रीनू जोशी, अनुज शर्मा, अजय रावत, श्रीमती कंचन, श्रीमती काजल, श्रीमती अंकिता चमोली, श्रीमती रिया बिजल्वाण आदि उपस्थित रहे।

