बंशीधर तिवारी के नेतृत्व में देहरादून बन रहा है ‘क्लीन एंड ग्रीन सिटी’

छुट्टी के दिन भी मैदान में उतरकर सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण, अधिकारियों और कर्मचारियों में बढ़ा उत्साह

देहरादून। मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी अपने सक्रिय नेतृत्व और कार्य के प्रति समर्पण के लिए लगातार चर्चा में हैं।
शहर के सौंदर्यीकरण अभियान को गति देने के लिए वे रविवार जैसे अवकाश के दिन भी कार्यस्थलों पर सक्रिय दिखे।
रविवार सुबह उन्होंने राजपुर रोड और दिलाराम चौक क्षेत्र में विकास कार्यों का स्वयं निरीक्षण किया तथा कार्य की गुणवत्ता पर संतोष जताया।

एमडीडीए इन दिनों राजधानी देहरादून की प्रमुख सड़कों को सुंदर, आकर्षक और स्वच्छ बनाने के मिशन में जुटा है।
राजपुर रोड पर डिवाइडरों की पेंटिंग, पौधरोपण और दीवारों पर भित्तिचित्र (म्यूरल आर्ट) का कार्य तेजी से चल रहा है।
दिलाराम चौक से हाथीबड़कला तक की दीवारें अब रंग-बिरंगी कलाकृतियों से सजी हुई हैं, जो राहगीरों को स्वच्छता, हरियाली और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रही हैं।
प्राधिकरण का उद्देश्य है कि देहरादून का हर कोना “क्लीन एंड ग्रीन सिटी” की पहचान को दर्शाए।

निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष तिवारी ने अधिकारियों और मजदूरों से बातचीत की। उन्होंने कार्य की प्रगति और गुणवत्ता की समीक्षा करते हुए कहा कि विकास केवल फाइलों तक सीमित नहीं रहना चाहिए। इसे शहर की सड़कों, दीवारों और नागरिक जीवन में महसूस किया जा सके यही एमडीडीए का लक्ष्य है।

उन्होंने निर्देश दिए कि सभी परियोजनाएं समय सीमा के भीतर और गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूरी की जाएं। साथ ही स्थानीय कलाकारों और नागरिकों को भी सौंदर्यीकरण अभियान से जोड़ने की बात कही।

रविवार को उपाध्यक्ष के निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों और मजदूरों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
कामगारों ने कहा कि जब अधिकारी खुद स्थल पर पहुंचकर मार्गदर्शन करते हैं, तो कार्य के प्रति जिम्मेदारी और प्रेरणा दोनों बढ़ जाती हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *