अब बदरीनाथ में हेलीकॉप्टर कंपनियों से वसूला जाएगा ईको पर्यटक शुल्क

गोपेश्वर। इस बार तीर्थयात्रियों को लेकर बदरीनाथ धाम पहुंचने वाले हेलीकॉप्टर से भी नगर पंचायत बदरीनाथ ईको पर्यटक शुल्क वसूलेगा। इसके लिए नगर पंचायत ने शुल्क का निर्धारण भी कर लिया है। हेलीकॉप्टर के प्रति चक्कर पर हेली कंपनी से 1000 रुपये शुल्क वसूला जाएगा। बदरीनाथ धाम से करीब दो किलोमीटर पहले लोनिवि के हेलीपैड से हेलीकॉप्टर सेवा का संचालन होता है।
नगर पंचायत की ओर से धाम में तीर्थयात्रियों व पर्यटकों को लेकर पहुंचने वाले वाहनों से देव दर्शनी में बैरियर पर ईको पर्यटक शुल्क लिया जाता है। अब इस यात्रा सीजन से हेलीकॉप्टर कंपनियों से भी शुल्क लिया जाएगा। नगर पंचायत ने पर्यटक शुल्क में संशोधन की कार्रवाई भी शुरू कर ली है।
नगर पंचायत बदरीनाथ की प्रभारी अधिकारी एसडीएम जोशीमठ कुमकुम जोशी ने बताया कि बदरीनाथ धाम में इस बार ईको टैक्स में संशोधन किया गया है। वाहनों के साथ ही हेलीकॉप्टर कंपनियों से भी प्रति चक्कर 1000 रुपये पर्यटक शुल्क लिया जाएगा। पर्यटक शुल्क का व्यय नगर पंचायत द्वारा अपने स्तर से पर्यावरण व पर्यटन विकास पर किया जाएगा।
मसूरी की तर्ज पर नगर पंचायत बदरीनाथ भी ईको पर्यटक शुल्क के 25 फीसदी हिस्से को धाम में विंटर कॉर्निवॉल पर खर्च करेगा। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित ने कहा कि मसूरी में ईको पर्यटक शुल्क से प्रतिवर्ष विंटर कॉर्निवॉल का आयोजन किया जाता है। इसी के तरह बदरीनाथ धाम में भी विंटर कॉर्निवॉल का आयोजन किया जाएगा। बदरीनाथ धाम में ईको पर्यटक शुल्क के साथ तीर्थयात्रियों से 20 रुपये अतिरिक्त लिए जाएंगे जिसके बदले उन्हें एक बैग दिया जाएगा। तीर्थयात्री धाम में रहने तक जो भी कूड़ा छोड़ते हैं। उसे बैग में रखकर रवानगी के समय बैरियर पर दे देंगे जिस पर नगर पंचायत के कर्मचारी उनसे लिए गए 20 रुपये को वापस कर देंगे। इससे धाम को प्लास्टिक व कूड़ा मुक्त रखा जा सकता है।