गौचर। बमोथ गांव व जिलासू गाँव में समाज सेवी लक्ष्मण खत्री और ग्राफिक एरा अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में ग्राफिक एरा अस्पताल की वरिष्ठ फिजिसियन डॉ मंजू, डॉ अनुज स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ इशाना, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ आकाश, नेत्र रोग विशेषज्ञ सूरज मिश्रा, नर्सिंग दिव्या व प्रशांत वशिष्ठ (मैनेजर मार्केटिंग )अभिषेक, अंजलि ने उपस्थित ग्रामीणों को स्वास्थ्य परामर्श प्रदान किया। चिकित्सकों ने बीमारियों, उनके लक्षण और रोकथाम के उपायों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
समाज सेवी लक्ष्मण खत्री ने कहा कि गांव में व्यस्तता को देखते हुए और गांवों में अस्पताल आसपास न होने के कारण ऐसे शिविरों का आयोजन कराना पड़ रहा है।
ग्राफिक एरा अस्पताल के संस्थापक सतीश घनसाल का कहना हे कि स्वास्थ्य को जीवन का महत्वपूर्ण आयाम बताते हुए कहा कि स्वास्थ्य जांच से बीमारियों का जल्दी पता लगाया जा सकता है।
इस शिविर में बमोथ गांव में 200 और जिलासू गांव में 150 गांववासियों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई, जिसमें बीपी, शुगर और कोलेस्ट्रॉल की निःशुल्क जांच की गई। और बमोथ गांव में 16 व जिलासू गांव के 12 मरीजों को ऑपरेशन के लिए देहरादून रेफर किया गया जिनका आना जाना और ऑपरेशन निशुल्क होगा।
शिविर में भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी हरीश चमोली, वरिष्ठ पत्रकार नवल खाली, ललिता प्रसाद लखेड़ा, प्रदीप लखेड़ा उपस्थित रहे।