देहरादून। राजकीय दून मेडिकल अस्पताल में कोरोना संक्रमित एक और महिला की मौत हो गई। महिला के शव को फिलहाल मोर्चरी में रखा गया है। कोविड की गाइडलाइन के अनुसार, शव को परिजनों को सौंपकर सुपर्दे खाक किया जाएगा। अकेले दून अस्पताल में ही 10 दिन में कोरोना से संक्रमित सात लोगों की मौत हो चुकी है।
ज्वालापुर (हरिद्वार) निवासी 55 वर्षीय महिला को परिजनों ने 28 जुलाई की रात राजकीय दून मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया था। महिला की स्थिति तभी से गंभीर थी। महिला को मधुमेह और किडनी संबंधी दिक्कत भी थी। रविवार देर रात महिला ने आईसीयू में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रशासन ने जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और परिजनों समेत अन्य संबंधित को सूचित किया। परिजन चाहते थे कि वह महिला के शव को हरिद्वार ले जाकर सुपुर्दे खाक करें। जिसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध भी किया, लेकिन जिलाधिकारी ने ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का जोखिम होने का हवाला देते हुए अनुमति देने से इनकार कर दिया। अब परिजन स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की मदद से देहरादून में ही सबको सुपुर्दे खाक करने की तैयारी कर रहे हैं। कोरोना के स्टेट को ऑर्डिनेटर एवं दून अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. एनएस खत्री ने सोमवार को महिला की मौत की आधिकारिक पुष्टि की है।
राज्य में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 207 नए मामले सामने आए। इसके बाद अब राज्य में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 7800 हो चुकी है। वर्तमान में राज्य में 3134 केस एक्टिव हैं। 4538 मरीज ठीक हो चुके हैं। सोमवार को उत्तराखंड के 101 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई। सोमवार को अल्मोड़ा व उत्तरकाशी में पांच, चंपावत में दो, रुद्रप्रयाग, टिहरी व ऊधमसिंह नगर में एक, देहरादून में 38, हरिद्वार में 101, नैनीताल में 47 और पौड़ी में छह नए मामले सामने आए हैं।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश के पांच जिलों में 330 इलाकों को पाबंद किया गया है। विगत एक माह में कंटेनमेंट जोन की संख्या 93 से बढ़कर 330 पहुंच गई है। कुल कंटेनमेंट जोन में से हरिद्वार जिले में सबसे अधिक 301 इलाकों को पाबंद किया गया। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार, देहरादून, ऊधमसिंह नगर, उत्तरकाशी और चंपावत जिले में कुल 330 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। हरिद्वार जिले में 301 कंटेनमेंट जोन में रुड़की में 114, हरिद्वार में 160, भगवानपुर में 17, लक्सर में 10 इलाके पाबंद किए गए हैं। देहरादून में 13 कंटेनमेंट जोन हैं। इनमें देहरादून में चार, चकराता में एक, विकासनगर में सात, रायवाला में एक कंटेनमेंट जोन है। ऊधमसिंह सिंह जिले में 11 जोन में खटीमा में चार, रुद्रपुर में सात, उत्तरकाशी जिले में चार जोन में भटवाड़ी में तीन, मोरी में एक और चंपावत जिले के टनकपुर में एक इलाके को पाबंद किया गया है।
He began to frequently go to the three halls to see the compilation of National History and Records Most Effective viagra coupon 3 free pills , Most Effective viagra coupon 3 free pills discuss political strategies with historians and scholars, and personally extension plus male enhancement reviews inquire about the revision of Han Huidian cialis 20mg
priligy india But now The 7 Best Supplements For Men cialis 20mg pill cialis 20mg pill Womens Preferences For Penis Size Gu Min s state is actually much worse than before
Clobetasol propionate generic for Temovate buy cialis online usa
Tadalafil has the empirical formula C 22 H 19 N 3 O 4 representing a molecular weight of 389 cheapest cialis
However, a small percentage of some compounds might be excreted from the body in its original form, un-metabolized, and a small percentage overall of all ingested or injected compounds will be excreted in its original form. clomiphene citrate 50 mg men
buy nolvadex and hcg online PubMed Google Scholar.