उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारियों में उबाल, कल से चक्का जाम का ऐलान
उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारियों में उबाल, कल से चक्का जाम का ऐलान..
उत्तराखंड: प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में रोडवेज को लाइफ लाइन कहा जाता है। प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में ज्यादातर लोग परिवहन के लिए इन्हीं पर निर्भर हैं लेकिन बुधवार को लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। उत्तराखंड रोडवेज के कर्मचारियों ने चक्काजाम का ऐलान किया है। प्रदेश में रोडवेज से आवागमन करने वाले यात्रियों को 27 सितंबर को परेशानियों से दो चार होना पड़ सकता है। आपको बता दे कि विभिन्न मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने चक्काजाम का ऐलान कर दिया है। मंगलवार को इसी संबंध में उत्तराखंड परिवहन निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने बैठक बुलाई है। मोर्चा का कहना है कि निगम द्वारा उनकी मांगों पर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
11 सितंबर को परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को दिया नोटिस..
उत्तराखंड परिवहन निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा का कहना है कि वो इस से पहले 11 सितंबर को परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को नोटिस दे चुके हैं। मोर्चा संयोजक अशोक चौधरी, दिनेश पंत, रविनंदन कुमार, राम किशुन राम ने आरोप लगाया है कि आंदोलन नोटिस पर छह अप्रैल और 25 अप्रैल को शासन और निगम स्तर पर वार्ता सकारात्मक हुई थी।लेकिन इसके बाद भी आज तक कोई शासनादेश जारी नहीं किया गया। मोर्चा का कहना है कि अप्रैल में दो बार वार्ता और फिर जुलाई में दोबारा द्विपक्षीय वार्ता के बाद उन्हें आश्वासन दिया गया था। लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मोर्चा का कहना है कि मंगलवार को बुलाई गई बैठक में चक्काजाम की रणनीति बनाई जाएगी। इसके साथ ही इस आंदोलन में परिवहन निगम के सभी संवर्ग के कर्मचारी शामिल होंगे।
उत्तराखण्डी लोकगीतों में झूमा लंदन, सीएम धामी का जोरदार स्वागत
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सोमवार को लंदन पहुँचने पर वहां मौजूद प्रवासी भारतीय एवं लंदन में रह रहे उत्तराखंड के निवासियों द्वारा भव्य रंगारंग स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। लंदन में रह रहे उत्तराखण्ड के प्रवासियों द्वारा गढ़वाली, कुमाऊँनी, जौनसारी लोकगीतों पर मनमोहन प्रस्तुति दी गई। स्वागत कार्यक्रम में मौजूद समस्त प्रवासी भारतीय उत्तराखण्ड के पारंपरिक परिधानों में नज़र आए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लंदन में रह रहे समस्त प्रवासी उत्तराखण्ड के लोगों का आभार प्रकट किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि “यह मेरा सौभाग्य है कि उत्तराखण्ड के मुख्य सेवक के रूप में मुझे इन्वेस्टर समिट की बैठक में शामिल होने के लिए लंदन आने का अवसर प्राप्त हुआ।” उन्होंने कहा लंदन में उत्तराखण्ड के लोगों की इतनी बड़ी भारी संख्या में उपस्थित देखकर यह प्रतीत हो रहा है कि यूके में भी उत्तराखण्ड का छोटा यूके बसता है।
मुख्यमंत्री धामी ने कार्यक्रम में मौजूद प्रवासी उत्तराखण्डियों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि होने के साथ ही योग, आध्यात्मिक की भी भूमि है। इसके साथ ही उत्तराखण्ड देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक भी है । उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हमारी जड़े उत्तराखण्ड से जुड़ी हुई है।
मुख्यमंत्री ने समस्त प्रवासी उत्तराखण्डियों से आह्वान करते हुए कहा कि वह साल में एक बार अपने प्रदेश उत्तराखण्ड ज़रूर आएँ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया भर में भारत का मान,सम्मान और स्वाभिमान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि आज विदेशों में भी एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को मूर्त रूप दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भारत विश्व गुरु बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है हाल में ही चंद्रयान-3 का सफल प्रक्षेपण और चंद्रमा पर सेफ लैंडिंग इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है।
इस अवसर पर सचिव मुख्यमंत्री डॉ आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव विनय शंकर पांडेय, महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा, स्थानीय आयुक्त अजय मिश्रा समेत समेत बड़ी संख्या में उत्तराखण्ड के निवासी एवं प्रवासी भारतीय मौजूद रहे।
भट्ट बोले, राजनैतिक क्षेत्र मे वैचारिक दर्शन का जनक थे उपाध्याय
देहरादून। भाजपा ने संगठन पथ प्रदर्शक स्व. प. दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर बूथ एवं शक्ति केंद्र मे उन्हे भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी । प्रदेश मुख्यालय में हुए प्रमुख कार्यक्रम में वक्ताओं ने भाजपा सरकारों की सर्वांगीण विकास की नीति को अंत्योदय विचारों की ही देन बताया ।
पार्टी मुख्यालय में पंडित दीन दयाल उपाध्याय की 108 बी जयंती पर आयोजित विचार गोष्ठी में बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उन्हें राजनैतिक क्षेत्र मे वैचारिक दर्शन का जनक बताया । उन्होंने कहा, पहली बार दीन दयाल उपाध्याय जी ने अहसास कराया कि सामाजिक कामों की तरह राजनैतिक कार्यों के लिए वैचारिक एवं सैद्धांतिक विचारधारा का होना अतिआवश्यक है । इसी जरूरत को केंद्र में रखते हुए उन्होंने एकात्म मानववाद विचार दर्शन एवं अंत्योदय के सिद्धांत को प्रतिपादित किया । उन्होंने जोर देते हुए कहा, आज केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकारों के जितनी भी विकास योजनाएं संचालित हो रही हैं उसके केंद्र में दीन दयाल जी के अंत्योदय विचारों से प्रेरित हैं ।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय उप कोषाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने विस्तार से दीन दयाल उपाध्याय के वैचारिक दर्शन एवं सिद्धांतों को कार्यकर्ताओं के सम्मुख प्रस्तुत किया । उन्होंने कहा कि जिस एकात्म मानववाद और अंत्योदय के विचारों को उन्होंने दुनिया के सामने स्थापित किया, उस विचार की संरचना का उत्तराखंड से जुड़ाव रहा है। क्योंकि तत्कालीन सरसंघचालक पूज्य श्री गुरु जी ने ही उन्हें जिस संस्कृति रक्षते भारत पुस्तक के अवलोकन करने को कहा वह उत्तराखंड में थी और उसी के विचार पर एकात्म मानववाद का उद्भाव हुए । उन्होंने पंडित जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके अनेकों प्रसंग सुनाकर लोगों से प्रेरणा लेने का आग्रह किया । उन्होंने बताया कि आज पीएम मोदी के नेतृत्व में केवल विकास नहीं बल्कि देश समाज का सर्वांगीण विकास हो रहा है, वह सब अंत्योदय विचारों से प्रेरित है । चाहे वह कोरोनाकाल से लेकर आज तक 80 करोड़ लोगों के भोजन की चिंता करना हो, चाहे 9.5 करोड़ उज्जवला कनेक्सन देकर माताओं को धुंए और उनकी रसोई को कालिख से निजात दिलाना हो, चाहे 4 करोड़ आवास की व्यवस्था करना हो, चाहे 18 हजार गांवों में बिजली पहुंचाना हो, चाहे हर घर में पेयजल देना हो, चाहे कोविड में 230 करोड़ वैक्सीन निशुल्क देकर देशवासियों की जान बचाना हो, चाहे एम्स की संख्या 1 से 15 करनी हो, चाहे स्वनिधि और मुद्रा आदि ऋण से युवाओं को रोजगार देना हो । और इसी तरह दशकों से लटकाए जा रहे महिला आरक्षण कानून को संसद से पास कराने का निर्णय हो, सब कुछ हमारे मार्गदर्शक दीन दयाल उपाध्याय के अंतोदय विचारों की देन है । उनके ही राजनीति में दिखाए रास्ते पर चलकर पीएम मोदी के नेतृत्व में हम सभी सशक्त राष्ट्र कर रहे हैं ।
प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमति नीरू देवी के संचालन में हुए इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्पांजलि देकर अपने श्रृद्धासुमन अर्पित किए । इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश सह प्रभारी श्रीमति रेखा वर्मा, कार्यालय निर्माण एवं रखरखाव समिति के राष्ट्रीय संयोजक रविन्द्र राजू, प्रदेश महांत्री आदित्य कोठरी, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, प्रदेश कार्यालय सचिव कुस्तुभानंद जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर चौहान, विश्वास डाबर, सुभाष बड़थ्वाल, जोगेंद्र पुंडीर, सिद्धार्थ अग्रवाल, श्रीमति रजनी कुकरेती, विनोद सुयाल, राजेंद्र नेगी माणिक निधि शर्मा, श्रीमति सुनीता विद्यार्थी समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
वर्मा बोली, महिला आरक्षण के समर्थन करने वाली कांग्रेस अब भ्रम फैलाकर कर रही मातृ शक्ति का अपमान
देहरादून। भाजपा ने महिला आरक्षण बिल पर भ्रमित करने वाली बयानबाजी को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए, मातृ शक्ति को सावधान किया हैं।
भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तराखण्ड सह प्रभारी श्रीमती रेखा वर्मा ने आरोप लगाया कि यही लोग संसद में महिलाओं की नाराजगी के डर से पक्ष में वोट करते हैं और बाहर आकर इस ऐतिहासिक निर्णय पर भ्रम फैलाकर उनका अपमान करते हैं ।
तीन दिवसीय उत्तराखण्ड प्रवास पर आई रेखा वर्मा ने भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया कि महिला आरक्षण पर उनके बयान साबित करते हैं कि वे महिला सशक्तिकरण के विरोधी हैं । संसद में उन्होंने बेमन से इस कानून को समर्थन दिया है क्योंकि उनमें मातृ शक्ति की नाराजगी मोल लेने की हिम्मत नहीं थी । उन्होंने कहा, जो लोग संसद में पास इस ऐतिहासिक निर्णय पर तमाम किंतु-परंतु लगाकर संशय खड़ा करने और भ्रमित करने का काम कर रहे हैं उन्होंने सत्ता में रहते 27 साल कुछ नही किया । भाजपा ने विपक्ष में रहते हुए भी 2010 में राज्यसभा में इस बिल को समर्थन देकर तत्कालीन कांग्रेस गठबंधन सरकार का हौसला बढ़ाया था, लेकिन अपनी ही सहयोगी पार्टियों सपा और राजद से घबराकर इनकी लोकसभा में बिल पास कराने की हिम्मत नही हुई । यही लोग तत्काल आरक्षण लागू करने और अन्य तमाम आपत्तियां लगा रहे हैं। उनके पास तो तीन दशक तक खुला मौका था जब वह अपने हिसाब से कानून बना सकते थे। लेकिन उन्होंने कभी कुछ प्रयास नही किया और अब पीएम मोदी ने देश की माताओं बहनों को सम्मान देने और सशक्त करने वाला युग परिवर्तनकारी निर्णय भी उन्हें हजम नही हो रहा है ।
श्रीमती रेखा वर्मा ने कहा कि सर्वसमित्ति से लिए गए संसद के ऐतिहासिक निर्णय को कांग्रेस नेताओं का जुमला बताना शर्मनाक है। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा, यदि इतनी ही समस्या उन्हें थी तो जनता में अपनी इमेज बनाए रखने के लिए संसद में बिल को क्यों समर्थन दिया । अब जब कानून पास हो गया है तो सहयोग करने के बजाय अनर्गल बयानों और भ्रामक जानकारी फैलायी जा रही है । उन्होंने कहा कि ये लोग महिला अधिकारों के दमन को लेकर संसद से शाहबानो प्रकरण की तरह बिल तो ला सकते हैं लेकिन उनके सशक्तिकरण का कानून नही दे सकते। साथ ही उन्होंने माताओं और बहिनों से विशेष रूप से विपक्ष की इस महिला विरोधी साजिश से सावधान रहने की अपील की है ।
पार्वती दास ने ली विधायक पद की शपथ
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज विधानसभा में बागेश्वर विधानसभा से निर्वाचित प्रत्याशी श्रीमती पार्वती दास के शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिभाग किया। विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूड़ी भूषण ने श्रीमती पार्वती दास को विधायक पद की शपथ दिलाई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा की नव निर्वाचित सदस्य श्रीमती पार्वती दास को शुभकामनाएं दी और बागेश्वर की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बागेश्वर के इतिहास में पहली बार बागेश्वर की जनता ने महिला प्रत्याशी को अपना विधायक चुना है। बागेश्वर के विकास के लिए स्व. श्री चंदनराम दास द्वारा जिन कार्यों को आगे बढ़ाया गया था, अब इन कार्यों को श्रीमती पार्वती दास तेजी से आगे बढ़ाएंगी।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सौरभ बहुगुणा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट उपस्थित थे।
सीएम ने की विधायक विनोद कंडारी की सराहना
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में विधानसभा देवप्रयाग के कक्षा 10 की परिषदीय परीक्षा 2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं हेतु आयोजित भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण 2023 में शामिल छात्रों के दल को फ्लैग ऑफ कर रवाना किया।
मुख्यमंत्री ने भारत भ्रमण पर जाने वाले छात्रों को शुभकामना देते हुये विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी की इस शानदार पहल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने मध्यम एवं निम्न वर्ग के छात्रों को भारत भ्रमण का अवसर प्रदान करने की परम्परा शुरू की है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि भविष्य में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के हर ब्लॉक के टॉपर छात्रों का शैक्षिक भ्रमण आयोजित किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस भारत-दर्शन कार्यक्रम से छात्रों में एक विशेष अनुभूति जागृत होगी, जिससे वे सब भारत की विभिन्नताओं इतिहास, विज्ञान, शिष्टाचार और प्रकृति को व्यक्तिगत रूप से जान सकेंगे और समूह में रहने की प्रवृति, नायक बनने की क्षमता तथा आत्मविश्वास एवं भाईचारे की भावना उनमें प्रबल होगी।
उन्होंने कहा कि यह भ्रमण कार्यक्रम शिक्षा का एक अंग है, जो छात्रों के किताबी ज्ञान में वृद्धि करेगा। यह भ्रमण छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा। क्योंकि व्यावहारिक अनुभव के माध्यम से ज्ञान प्रदान करना सीखने को और अधिक रोचक बना देता है। व्यावहारिक ज्ञान किताबी ज्ञान से बेहतर है, एक शोध लेख के अनुसार, लगभग 65 प्रतिशत छात्र दृश्य शिक्षण सहायता पसंद करते हैं। ये शिक्षार्थी केवल उनके बारे में बात करने के बजाय यह देखना पसंद करते हैं कि चीजों को कैसे किया जाए। वे व्याख्यान देने के बजाय प्रदर्शन देखना पसंद करते हैं, क्योंकि देखना ही विश्वास करना है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जब आप किसी चीज़ को व्यक्तिगत रूप से देखते हैं तो आपका दृष्टिकोण बदल जाता है। मानवता का सही अध्ययन मनुष्यों के अध्ययन से ही हो सकता है, भ्रमण के दौरान संभ्रान्त व्यक्तियों, तरह-तरह के व्यक्तियों से आपका संपर्क होगा, ऐतिहासिक एवं दर्शनीय स्थलों का आप भ्रमण करेंगे, यदि आप चौकन्नी निगाह रखकर दिल और दिमाग के खिड़की और दरवाजे सभी खुले रखकर भ्रमण करेंगे तो आपको, व्यक्तियों और घटनाओं का इतना व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हो जायेगा जो किसी भी पुस्तक में आपको नहीं मिल सकती।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मस्तिष्क के स्वस्थ विकास के लिए भी भ्रमण अति आवश्यक है। कवीन्द्र टैगोर का कहना है कि-मन का स्वास्थ्य चुनी हुई पुस्तकों, चारदीवारी से घिरे निश्चल स्कूल की गतिहीन कक्षाओं में पढ़ाई से नहीं सुधर सकता। भ्रमण से आपका दृष्टिकोण विस्तृत होगा, इससे आपके विचारों और दृष्टिकोण में उदारता आएगी। यह भारत दर्शन छात्रों के लिए एक चमत्कारिक तनाव निवारक के रूप में काम करेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस भ्रमण से छात्रों के सर्वश्रेष्ठ व्यवहार का असर उनकेे स्कूल पर भी पड़ेगा। जो उन्हें अप्रत्यक्ष रूप से अनुशासन और नियंत्रण सिखाएगा। किसी साइट पर जाने से अक्सर नई जानकारी का हस्तांतरण होता है। कभी-कभी, कुछ डेटा जो पाठ्यपुस्तक में शामिल नहीं है, ऐसे छोड़े गए डेटा को आप सीधे भ्रमण स्थल से प्राप्त कर सकते हैं, जो आपको अधिक मूल्यवान बनाएगा। किसी शैक्षणिक अवधारणा को देखने, छूने और उसका जीवंत अनुभव करने से स्मरण शक्ति बढ़ती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नई शिक्षा नीति में छात्रों को व्यावहारिक सीखने का अनुभव प्रदान कर शिक्षा के लिए एक समग्र दृष्टिकोण प्रदान किया जा रहा है। शैक्षिक भ्रमण एवं परिभ्रमण को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। आधुनिक उद्योग आज शैक्षणिक संस्थानों को पाठ्यक्रम में भ्रमण को अनिवार्य रूप से शामिल करने की आवश्यकता पर बल देते हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह व्यावहारिक प्रदर्शन छात्रों का सर्वांगीण विकास करेगा जो आज की शिक्षा का मुख्य उद्देश्य भी है। और इस भ्रमण का एक लाभ यह भी होगा कि यह आपको विषय पर अधिक ज्ञान के लिए जिज्ञासु और पिपासु बनाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि छात्रों को भविष्य में अपने क्षेत्र में नेतृत्व करने की भावना विकसित करनी होगी। इसके लिये आपको विकल्प रहित संकल्प के साथ आगे बढना है। अच्छे और सच्चे मन से यदि कोई कार्य किया जाय तो उसमें सफलता निश्चित है। साधारण से असाधारण की यात्रा करने वाले हमारे महान लोग साधारण परिवेश से ही आगे बढे है। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम इसका उदाहरण है। उनका जीवन हमारे लिये प्रेरणा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भी इसके उदाहरण है, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में देश का नेतृत्व कर दुनिया में भारत का सम्मान बढाया। जी-20 के सफल आयोजन ने विश्व को वसुधैव कुटुम्बकम की भावना से परिचित कराया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्रों के जीवन का यह स्वर्णिम काल है। इसका सदुपयोग कर वे निश्चित रूप से अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल होंगे।
इस अवसर पर विधायक विनोद कण्डारी ने कहा कि अपनी विधान सभा के मेधावी छात्रों को भारत भ्रमण कराने का उनका प्रयास है। उन्होंने कहा कि यह भ्रमण कार्यक्रम 23 से 29 सितम्बर, 2023 तक आयोजित किया गया है। उन्होंने छात्रों के हित में किये जा रहे इस कार्यक्रम को अपना सौभाग्य भी बताया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष टिहरी श्रीमती सोना सजवाण सहित छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
भट्ट बोले, न्यायिक प्रक्रिया पर अविश्वास जताकर दिवंगत अंकिता का भी अपमान कर गयी कांग्रेस
देहरादून। भाजपा ने बहिनों के बाल उतरवाने के लिए कॉंग्रेस नेतृत्व को देवभूमि की मातृ शक्ति के अपमान का दोषी ठहराया है | प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि न्यायिक प्रकिया पर अविश्वास जताते हुए कॉंग्रेस राजनैतिक मकसद से लगातार दिवंगत अंकिता और उसके परिजनों को अपमानित कर रही है । साथ ही जनता को सावधान करते हुए कहा, बेमन से महिला आरक्षण का समर्थन करने वाली पार्टियां अब इसकी तकनीकी प्रक्रिया और बाध्यता को लेकर भ्रम फैलाने की साजिश में लग गयी हैं |
पार्टी मुख्यालय में पत्रकार के सवालों का जबाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री भट्ट ने कॉंग्रेस की बहिनों के मुंडन के लिए उनके नेतृत्व को दोषी ठहराया | उन्होने कहा, सनातनी संस्कृति और विशेषकर देवभूमि में किसी महिला के केश उतारना पाप की श्रेणी में आता है, इस पाप का असल भागेदार है कॉंग्रेस प्रदेश नेतृत्व जिनके निर्देशों और उकसावे पर हमारी बहिनों ने यह सब किया | उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि करन माहरा, हरीश रावत या अन्य किसी बड़े नेता ने अपना सिर क्यूँ नहीं मुंडवाया है | ये अपमान सिर्फ कॉंग्रेस की उन बहिनों का नहीं बल्कि नारी के स्त्रीत्व और समूची देवभूमि की मातृ शक्ति का का अपमान है | उन्होने कटाक्ष करते हुए कहा, अब तक वे सनातन विरोधी बयान ही देते थे लेकिन इस बार जनता ने सनातन को अपमानित करने वाले उनके कृत्य भी प्रत्यक्षता देख लिए हैं | बेहद अफसोसजनक है कि कॉंग्रेस द्धारा लगातार अंकिता प्रकरण जैसे संवेदनशील मुद्दे को राजनीति में घसीटा जा रहा है | जिससे न केवल पीड़ित परिजनों एवं जनता की भावनाओं को चोट पहुंचाई जा रही है साथ ही दिवंगत अंकिता को अपमानित करने का प्रयास किया जा रहा है |
श्री भट्ट ने महिला आरक्षण को लेकर विपक्ष की तमाम आशंकाओं को दरकिनार करते हुए कहा कि जनता को मोदी जी पर पूर्ण विश्वास था और जिस पर खरा उतरते हुए उन्होने 27 वर्ष से अटके नारी सशक्तिकरण के बिल को दो दिन में संसद से पास करवाया है | उन्होने कहा, जिस कॉंग्रेस ने नैतिक साहस और राजनैतिक इच्छा शक्ति की कमी के चलते मातृ शक्ति के इस अधिकार को बंधक बनाए रखा, उन्हे इस पर बोलने या श्रेय लेने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है | कॉंग्रेस और 2010 में इसी बिल की कॉपी फाड़ने वाले इनके सहयोगियों ने जनदबाब में बेमन से इसका समर्थन तो कर दिया है लेकिन अब फिर से इसकी तमाम तकनीकी बाध्यता और प्रक्रिया को लेकर भ्रम फैलाने की साजिश में जुट गए हैं | फिलहाल देश और प्रदेश की जनता कोंग्रेसियों के इस दोगले चेहरे को बखूबी देख रही और मातृ शक्ति इन दोनों विषयों पर किए जा रहे अपने अपमान का बदला सही समय पर अवश्य लेगी |
सीएम ने किया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोक सभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का प्राविधान करने वाले नारी शक्ति वंदन विधेयक के लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पास होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि देश में मातृशक्ति के उत्थान की दिशा में यह सराहनीय कदम है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की मातृशक्ति की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इसके लिए आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए प्रदेश में अनेक कार्य किये जा रहे हैं। राज्य की महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत ने भेंट की। उन्होंने केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं के ओर से नारी शक्ति वंदन विधेयक लोकसभा एवं राज्यसभा से पास होने पर मुख्यमंत्री के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में महिला सशक्तिरण के लिए लगातार सराहनीय कार्य किये जा रहे हैं। महिलाओं की प्रतिभाओं को उजागर करने की दिशा में तेजी से कार्य किये जा रहे हैं।
आशा बोली, उत्तराखंड की संस्कृति के खिलाफ है कांग्रेस पार्टी के महिला कार्यकर्ताओं का मुंडन
देहरादून। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के बाल मुंडन करवाने के प्रकरण को भाजपा महिला मोर्चा ने राजनीति से प्रेरित बताया है भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल का कहना है कि कांग्रेस पार्टी के महिला कार्यकर्ताओं ने सस्ती लोकप्रियता के लिए इस तरह का कृत्य है जो भारतीय सभ्यता संस्कृति और नारीत्व की भावना के खिलाफ है ।
उनका कहना है कि अंकित केस पर कांग्रेस पार्टी सियासत कर रही है । जिस तरह से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने मुंडन कराया है यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
मुंडन प्रकरण यह भी बताता है कि कांग्रेस पार्टी सुर्खियों में बने रहने के लिए क्या-क्या हथकंडे अपना रही है ।
उनका कहना है कि अंकिता भंडारी जैसे संवेदनशील प्रकरण में कांग्रेस पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड की छवि को धूमिल करने का कुचक्र किया है।
भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल ने मुंडन प्रकरण की आलोचना की है उनका कहना है कि उत्तराखंड की सरकार ने अंकित मर्डर केस में बहुत गंभीरता के साथ काम किया है सरकार ने एसआईटी टीम का गठन किया पूरे मामले की जांच कराई पीड़ित परिवार के साथ सरकार खड़ी रही । यहां तक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी के नाम पर राजकीय नर्सिंग कॉलेज श्री कोट का नाम अंकिता भंडारी के नाम पर रखने का निर्णय लिया।
सरकार अंकिता भंडारी के केस में पुरी संवेदनशीलता गंभीरता के साथ में कार्रवाई की । कांग्रेस पार्टी को महिलाओं के उत्पीड़न के मामले में राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों की सुध लेना चाहिए और उन प्रदेशों की महिलाओं की उत्पीड़न के मामलों को भी इतनी ही प्रमुखता के साथ उठाना चाहिए । आखिर कांग्रेस पार्टी उन राज्यों में इस तरह का नाटक क्यों नहीं करती है जहां पर उनकी सरकारें हैं।
अंकिता भंडारी केस में कांग्रेस पार्टी बेनकाब हो चुकी है जब कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने हाल के दिनों में पौड़ी में जनसभा के दौरान अभद्र टिप्पणी की थी। आज कांग्रेस पार्टी अपने जन आधार को खोती जा रही है यही वजह है कि पार्टी बौखलाहट का शिकार हो रही है । मीडिया की सुर्खियों के लिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता तरह-तरह की क्रियाकलाप कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के चाल चरित्र और चेहरे को उत्तराखंड की जनता भली-भांति जानती है।
सोनिया को महिला आरक्षण पर क्रेडिट देने की गलतफहमी मे न रहे कांग्रेस अध्यक्ष
देहरादून। भाजपा ने महिला आरक्षण लागू करने को लेकर कॉंग्रेस के सवालों पर पलटवार करते हुए कहा, श्री राम जन्मभूमि मंदिर की तारीख भी हमने बताई थी और सनातनी भावना की प्रतीक मातृ शक्ति
वंदन का मुहूर्त भी हम ही निकालेंगे।उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तो 60 सालों तक कुछ नहीं किया । हम नहीं चाहते जल्दीबाजी में आरक्षण लागू हो और राहुल गांधी की तरह कांग्रेस अध्यक्ष भी अपनी सीट रिजर्व करने के झूठे आरोप लगाएँ।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पत्रकारों द्धारा कॉंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के सवालों का जबाब देते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष माहरा को महिला आरक्षण को लेकर अपनी नेता सोनिया गांधी को क्रेडिट देने की गलतफहमी निकाल लेनी चाहिए क्योंकि देश ने देखा किस तरह भाजपा के पूर्ण समर्थन से राज्यसभा में पास बिल को कॉंग्रेस लोकसभा में लाने की हिम्मत नहीं जुटा पायी थी । अपनी ही सहयोगी पार्टियों सपा और राजद के शर्मनाक हंगामे से सरकार गिरने का खौफ कॉंग्रेस सरकार में ऐसा बैठा कि 2014 तक दोबारा इस मुद्दे पर मुंह नहीं खोला। कॉंग्रेस को एहसास है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश की मातृ शक्ति के वंदन का निर्णय लिया है और हर कीमत पर इसे लागू करके रहेंगे । यही वजह है, परिसीमन एवं जनगणना जैसी संवैधानिक बाध्यता को जानते बूझते भी आरक्षण के लागू होने की तारीखों पर संशय खड़ा कर रहे हैं । लेकिन जनता को मोदी जी पर पूर्ण भरोसा है, मोदी है तो मुमकिन है । उन्हे भरोसा है कि जिस तरह विपक्ष ताने मरने के लिए श्री राम जन्मभूमि की तारीख पूछता रहा और अब जनवरी में यह सपना साकार होने जा रहा है, ठीक उसी तरह महिला आरक्षण बिल भी सभी तकनीकी प्रक्रियाओं को पूर्ण करते हुए लोकतन्त्र को मजबूती देते हुए लागू होगा । उन्होने व्यंग कसते हुए कहा, यदि अभी लागू कर दिया तो वायनाड में राहुल गांधी और रानीखेत में करन महरा की सीट भी आरक्षित न हो जाये। तब षड्यंत्र के तहत आरक्षित करने के झूठे आरोप लगाते रहेंगे। लिहाजा कॉंग्रेस को विनम्रता से स्वीकारना होगा कि पहले सबसे अधिक सत्ता में रहते आपने कुछ नहीं किया और अब इस ऐतिहासिक कदम के लिए जरूरी इंतजार पर आपकी बैचेनी किसी को हजम नहीं होने वाली है ।
श्री भट्ट ने अंकिता मर्डर को लेकर लगाए आरोपों पर कहा कि प्रदेश की जनता ने उनके इस दुखद प्रकरण को लेकर किए राजनैतिक कार्यक्रमों का बहिष्कार कर स्वयं करारा जबाब दे दिया है । लिहाजा उन्हे सच्चाई को स्वीकार करते हुए अंकिता को इंसाफ दिलाने की न्यायिक प्रक्रिया में सहयोग करना चाहिए।