देहरादून । केंद्र की मोदी सरकार के आह्वान पर देश भर में एक पेड़ माँ के नाम अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत श्रद्धांजलि ट्रस्ट के संस्थापक एडवोकेट अनिल मैखुरी का कहना है कि उत्तराखंड में भी हरेला लोकपर्व का यही सन्देश है कि हम पौधा रोपण कर अपनी प्रकृति और पर्यावरण की सुरक्षा करें जिससे पर्यावरण को शुद्ध और ग्लोबल वार्मिंग के खतरे को कम किया जा सके।
श्रद्धांजलि ट्रस्ट के अध्यक्ष इशिता मैखुरी ने कहा कि देवभूमि में इन दिनों लोकपर्व हरेला भी मनाया जा रहा है जिसके माध्यम से लोकप्रिय युवा धामी सरकार और सभी मंत्रालयों के मंत्री , विभाग और सामाजिक संस्थाएं प्रदेश में बड़े स्तर पर पेड़ लगाकर एक पेड़ माँ के नाम अभियान को सफल बनाने में जुटी है। इसी अभियान को आगे बढ़ाने और जन जन की भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिये हमारी ट्रस्ट ने भी पौधा रोपण किया और सन्देश देते हुए कहा कि ये मौसम पेड़ लगाने के लिए एकदम अनुकूल होता है ऐसे में पीएम मोदी के एक पेड़ माँ के नाम अभियान को देवभूमि में सफल और सार्थक बनाने और जन जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रदेश भर में वृक्षारोपण किया जा रहा है। इस मौके पर सोडा सरूली के प्रधानपति लक्षमण सिंह,भगवान सिंह, अध्यापक सुनील मैखुरी,इंदु मैखुरी, राजबाला मैखुरी, राकेश डिमरी ने भी नीम, जामुन, पीपल, का पेड़ लगाकर अभियान को आगे बढ़ाया।